नोएडा में बाइकर्स पर यातायात पुलिस का शिकंजा, नौ पर कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (4 मार्च 2025): एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने और स्टंट करने वाले बाइकर्स के खिलाफ यातायात पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने नौ बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उनकी बाइकें भी जब्त की जाएंगी। यह कार्रवाई सेक्टर-39 और जेवर थाना पुलिस द्वारा की गई।

रविवार सुबह महामाया फ्लाईओवर और परी चौक के बीच कुछ बाइकर्स लापरवाही से वाहन चलाते हुए देखे गए। इन बाइकर्स ने हाईवे पर खतरनाक तरीके से स्टंट किए, जिससे अन्य यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) कैमरों के जरिए इनकी पहचान की गई।

पुलिस ने छह बाइकर्स के वाहन नंबरों का पता लगाकर प्रत्येक पर ₹12,000 का चालान काटा, जबकि तीन बाइकर्स की गाड़ियों के नंबर स्पष्ट नहीं हो पाए। सेक्टर-39 थाने के उप निरीक्षक शहजाद और जेवर थाने के टीएसआई राजेंद्र दीक्षित ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इन सभी आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यातायात डीसीपी लखन सिंह यादव ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हर साल सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान जाती है, जिसमें ओवरस्पीडिंग एक प्रमुख कारण है। मुख्यमंत्री ने 2025 तक सड़क हादसों में मृतकों की संख्या को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की।

पुलिस ने ऐलान किया है कि वीकेंड के दौरान महामाया फ्लाईओवर और जीरो प्वाइंट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि कोई भी बाइकर्स नियमों का उल्लंघन न कर सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा 100 किमी/घंटा निर्धारित है, लेकिन कई बाइकर्स 150-200 किमी/घंटा की रफ्तार से बाइक दौड़ाते हैं, जो बेहद खतरनाक है। इस तरह की लापरवाही से न केवल बाइकर्स बल्कि अन्य वाहन चालकों की जान को भी खतरा रहता है। यातायात पुलिस ने साफ कर दिया है कि सड़क पर स्टंट और ओवरस्पीडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।