नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने की अहम बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (04 मार्च, 2025): जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) में एक्सपोर्ट हब स्थापित करने को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में इन्नोवा फूड पार्क, वर्ल्ड बैंक, एआई सैट्स, कन्सेशनायर और नायल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने हॉर्टिकल्चर आधारित एक्सपोर्ट हब बनाने और इसके वित्तीय मॉडल पर काम तेज करने के निर्देश दिए। नायल के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह (Dr Arun Vir Singh) ने एक्सपोर्ट हब के लिए गामा रेडिएशन सुविधा हेतु भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया।
मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और यूटिलिटी परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। नायल के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह और नोडल अधिकारी शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इसके बाद मुख्य सचिव ने एटीसी बिल्डिंग, टर्मिनल बिल्डिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को कार्य में तेजी लाने और वर्कफोर्स बढ़ाने के निर्देश दिए।
यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले 8 लेन के एक्सप्रेसवे और इंटरचेंज का भी निरीक्षण किया गया। एनएचएआई के रीजनल अधिकारी मो. सफी ने जानकारी दी कि इस एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी पूरी हो चुकी है और यह संचालन के लिए तैयार है। नायल के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने बताया कि इस परियोजना पर 486 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
इसके अलावा, 30 मीटर नॉर्थ-ईस्ट कनेक्टिविटी, वीआईपी एग्जिट, 60 मीटर सर्विस रोड और हाइड्रो ऑब्स्ट्रक्शन वेल से जलापूर्ति की परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेरठ की मंडलायुक्त, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी, सीईओ श्लेमेन क्रिस्टोफ, सीओओ किरण जैन और प्रोजेक्ट हेड दिनेश जम्वाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।