लखनऊ, (04 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,(UP CM Yogi Adityanath) ने अंसल ग्रुप के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में अंसल ग्रुप पर होम बायर्स के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी हाल में आमजन के हितों को नुकसान नहीं पहुंचने देगी और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंसल ग्रुप द्वारा की गई अनियमितताओं की पूरी जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी ने हजारों होम बायर्स के साथ विश्वासघात किया है, जिसे सरकार कतई सहन नहीं करेगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अंसल ग्रुप के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाकर न्यायालय में पेश किए जाएंगे, जिससे दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि लखनऊ के अलावा जिन-जिन जिलों में अंसल ग्रुप के खिलाफ शिकायतें सामने आ रही हैं, वहां भी तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और पीड़ित होम बायर्स की एक संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो कानूनी कार्रवाई में सरकार की मदद करेगी। इस समिति का उद्देश्य न्यायालय में प्रभावी ढंग से मामले को प्रस्तुत करना और धोखाधड़ी से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द न्याय दिलाना होगा।
सरकार की इस कड़ी कार्रवाई से उन हजारों होम बायर्स को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से अपने घरों के सपने को साकार करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया कि प्रदेश में कोई भी बिल्डर आमजन के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता और जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।