दिल्ली में पीएम मोदी की विशाल जनसभा: “दिल्ली में तालमेल वाली सरकार चाहिए, तकरार वाली नहीं”
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (31 जनवरी 2025); दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी घमासान भी तेज़ होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्वारका में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल रैली को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने ‘आप’ सरकार पर झूठ फैलाने और दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “चुनाव में अभी 3-4 दिन बचे हैं, पता नहीं क्या झूठ का बम फोड़ देंगे!”
दिल्ली को चाहिए ‘तालमेल वाली सरकार’, न कि ‘तकरार वाली’
पीएम मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली में ‘डबल इंजन’ सरकार की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासन के बाद अब दिल्ली पर ‘आपदा’ वालों का कब्ज़ा हो गया है, जो केवल झगड़ा करने में विश्वास रखते हैं। “बीते 11 साल में इन लोगों ने दिल्ली के विकास के बजाय केवल केंद्र सरकार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लड़ाई लड़ी है। इनकी राजनीति केवल टकराव पर आधारित है, जबकि दिल्ली को तालमेल वाली सरकार चाहिए,” पीएम मोदी ने कहा।
उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे भाजपा को सत्ता में लाएं, ताकि दिल्ली के विकास में कोई रुकावट न आए। उन्होंने वादा किया कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
AAP पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ‘दिल्ली को बनाया एटीएम’
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “दिल्ली को एटीएम बना लिया गया है। जब इन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसे की ज़रूरत होती है, तो ये दिल्ली के लोगों की जेब पर डाका डालते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली में कई घोटाले किए और काले धन के ज़रिए दूसरे राज्यों में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश की।
पीएम मोदी ने जनता को आश्वासन दिया कि “दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। विधानसभा के पहले ही सत्र में सीएजी (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें AAP सरकार के घोटालों का खुलासा होगा। जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें इसका हिसाब देना ही होगा।”
‘आप’ सरकार फैला रही है झूठ: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ‘आप’ सरकार पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के बीच झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “AAP के नेता झुग्गियों में जाकर तरह-तरह के झूठ फैला रहे हैं। लेकिन सच यह है कि मोदी सरकार झुग्गी वालों को वहीं पर पक्का मकान दे रही है। इन मकानों में शौचालय, नल से जल, मुफ्त गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।”
उन्होंने आशंका जताई कि चुनाव से पहले AAP कोई बड़ा झूठ बोल सकती है। उन्होंने कहा, “जब इनको हार का डर लगता है, तो ये किसी भी हद तक गिर सकते हैं। ये झूठ का ऐसा बम फोड़ सकते हैं, जिससे जनता भ्रमित हो जाए।”
AAP सरकार पर पानी को लेकर भी हमला
पीएम मोदी ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर भी आप सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल संकट बड़ा मुद्दा बन चुका है और जब लोग AAP नेताओं से जवाब मांगते हैं, तो वे हरियाणा सरकार पर आरोप लगाने लगते हैं। पीएम मोदी ने कहा, “अब इन्होंने नया झूठ फैलाया है कि हरियाणा के लोग दिल्ली के पानी में ज़हर मिला रहे हैं। इतनी जहरीली राजनीति देश ने कभी नहीं देखी। ये लोग वोटिंग से पहले अपने झूठ को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”
दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया
प्रधानमंत्री मोदी के इस हमले के बाद दिल्ली का चुनावी माहौल और गरमा गया है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ भाजपा डबल इंजन सरकार की वकालत कर रही है, तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर रही है।
8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है, और उससे पहले सियासी पारा और चढ़ सकता है। अब देखना होगा कि क्या भाजपा दिल्ली में सत्ता में वापसी कर पाती है, या आम आदमी पार्टी फिर से अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।