दिल्ली चुनाव 2025: पटपड़गंज में कांग्रेस की जनसभा, राहुल गांधी का BJP-AAP पर जोरदार प्रहार!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (29 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) पूरी ताकत के साथ चुनावी रण में उतर चुकी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने दिल्ली सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपनी स्पीच में केजरीवाल की पुरानी कार का भी जिक्र किया और कहा, “केजरीवाल की पहले एक छोटी कार थी, जिस पर वह बिजली के पोल पर चढ़ गए थे। अब वह शीश महल में रहते हैं। उनके मन में जो आता है, वही बोल देते हैं।”
राहुल गांधी का केजरीवाल पर निशाना, शराब घोटाले का किया जिक्र
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने पटपड़गंज की इस जनसभा में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार मिटाने की बातें किया करते थे, लेकिन दिल्ली में आज देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने शराब नीति में भ्रष्टाचार कर बड़े घोटाले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “दिल्ली को बदलने की बात करने वाले केजरीवाल ने जब गरीबों को जरूरत पड़ी, जब दंगे हुए, तब अपनी आंखें फेर लीं।”
राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब वही सब कर रही है, जिसके खिलाफ उसने राजनीति शुरू की थी। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में लोगों की बुनियादी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। शहर में टूटी सड़कों, प्रदूषण और खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने केजरीवाल सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
राम मंदिर और राष्ट्रपति मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
राहुल गांधी ने इस रैली में बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने अयोध्या में हुए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया, क्योंकि वह आदिवासी हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ, तब भी राष्ट्रपति को बुलाने की जरूरत नहीं समझी गई। कांग्रेस नेता ने इसे संविधान और आदिवासी समाज का अपमान करार दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की राजनीति आम जनता को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने की है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार आम लोगों के पैसे को अरबपतियों की जेब में डालना चाहती है। अडानी मोदी के मित्र हैं। अडानी की कंपनी दिखती है, लेकिन कंट्रोल मोदी का होता है।”
मीडिया पर साधा निशाना, रोजगार और जातिगत जनगणना पर दिया जोर
राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “मीडिया सिर्फ अडानी और अंबानी को दिखाता है, उनकी शादियों को कवर करता है, लेकिन आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करता है।” उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं देना चाहती।
उन्होंने अपनी रैली में वादा किया कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो “सबसे पहले जातिगत जनगणना कराई जाएगी।” उन्होंने कहा कि “हमने संसद में नरेंद्र मोदी से जाति जनगणना की मांग की थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बीजेपी सरकार चाहती है कि आरक्षण की 50% सीमा बनी रहे, लेकिन हमारी सरकार आने पर इसे खत्म किया जाएगा।”
“हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है”—राहुल गांधी
अपने भाषण के अंत में राहुल गांधी ने बीजेपी की विचारधारा को नफरत फैलाने वाली बताया और कहा कि “हम बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं। वे नफरत फैलाने का काम करते हैं, जबकि कांग्रेस की विचारधारा मोहब्बत और भाईचारे की है। हमें इस देश में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।”
इस रैली में कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद रहे, जिनके समर्थन में राहुल गांधी ने प्रचार किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किस हद तक मुकाबला कर पाएगी, यह तो नतीजे ही तय करेंगे, लेकिन इस चुनावी सभा के जरिए राहुल गांधी ने AAP और BJP दोनों के खिलाफ अपनी आक्रामक रणनीति का संकेत दे दिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।