केजरीवाल का भाजपा पर हमला: ‘‘आप’’ ने 12, भाजपा ने सिर्फ 5 पूर्वांचलियों को दिया टिकट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जनवरी 2025): दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल समाज की भागीदारी को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल उनकी पार्टी ही पूर्वांचल समाज का सम्मान करती है। केजरीवाल ने बताया कि उनकी पार्टी ने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने सिर्फ 5 लोगों को मौका दिया है। उन्होंने भाजपा पर पूर्वांचल समाज को ‘‘बांग्लादेशी’’ और ‘‘रोहिंग्या’’ कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया।

पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा पूर्वांचल समाज की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। उत्तर प्रदेश और बिहार से दिल्ली में पढ़ने या रोजगार की तलाश में आए लोगों को ‘‘आप’’ ने हमेशा अपना माना है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि पिछले 10 साल में भाजपा ने पूर्वांचल समाज के लिए क्या किया है? ‘‘आप’’ ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लाखों पूर्वांचलियों के लिए 10 हजार किलोमीटर नई सड़क, 6800 किलोमीटर सीवर पाइपलाइन, 4 हजार किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम किया। इसके अलावा, बिजली, पानी, शिक्षा, और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं दीं।

केजरीवाल ने भाजपा नेता शहजाद पूनावाला पर पूर्वांचल समाज के विधायक ऋतुराज झा को राष्ट्रीय टीवी चैनल पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से साफ है कि वे पूर्वांचलियों के प्रति तिरस्कार का भाव रखते हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘भाजपा को पूर्वांचल समाज क्यों वोट दे, जो उन्हें अपमानित करती है और केवल 5 लोगों को टिकट देती है?’’

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपनी सूची में पूर्वांचल समाज के केवल 5 लोगों को टिकट दिया है, जो समाज का अपमान है। इसके विपरीत ‘‘आप’’ ने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है। सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लिए असंख्य काम किए हैं। गोपाल राय को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूर्वांचल समाज को वोट कटवा और अपमानित करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचली भाई-बहन इस चुनाव में भाजपा को अपने वोट की ताकत से जवाब देंगे।

इस चुनाव में पूर्वांचल समाज का समर्थन ‘‘आप’’ के लिए कितना कारगर साबित होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन यह साफ है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल समाज के मुद्दे को केंद्र में रखकर भाजपा के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।