दिल्ली बीजेपी का संकल्प पत्र जारी: महिलाओं, गरीबों और बुजुर्गों के लिए बड़े वादे- जेपी नड्डा
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा कि “यह चर्चा विकसित दिल्ली के लिए जरूरी है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “पीएम मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है। पहले घोषणापत्र महज औपचारिकता होते थे, लेकिन अब वे एक संकल्प बन चुके हैं, जिसे पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।”
बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड: ‘जो कहा, वो किया, जो नहीं कहा, वो भी किया’
जेपी नड्डा ने बीजेपी के प्रदर्शन पर जोर देते हुए कहा कि “मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। 2014 में किए गए 99.99% वादे पूरे किए जा चुके हैं।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाई हैं और विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने दिल्ली सरकार की मुफ्त बस सेवा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ट्रांसपोर्ट फ्री तो कर दिया, पर बसें हैं कहां? हम इसे फ्री भी रखेंगे और सुदृढ़ भी करेंगे।”
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर दिल्ली में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी।
महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को ₹2500 प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलेगी।
एलपीजी सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी।
होली और दिवाली पर 1 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
मातृ सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹21,000 की आर्थिक सहायता और 6 न्यूट्रीशनल किट प्रदान की जाएंगी।
सीनियर सिटीजन पेंशन 60-70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए ₹2000 से बढ़ाकर ₹2500 और 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए ₹3000 की जाएगी।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े वादे
जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि “आयुष्मान भारत योजना 2017-18 में लागू हुई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने 51 लाख लोगों को इससे वंचित रखा।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त हेल्थ कवर बेनिफिट भी देगी।
उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि “यह भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, जहां 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। बीजेपी सरकार आने पर इसकी जांच कराई जाएगी और स्वास्थ्य योजनाओं को पारदर्शी बनाया जाएगा।”
गरीबों और मजदूरों के लिए नई योजनाएं
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत हर गरीब को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा, दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत ₹5 में पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने 100 जगहों पर आम आदमी कैंटीन शुरू करने का वादा किया था, लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया।
भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का वादा
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर सभी मौजूदा योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि “दिल्ली अब मुख्यधारा में तेजी से दौड़ेगी और भाजपा सरकार इसे एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित राजधानी बनाएगी।”
अब देखना होगा कि बीजेपी के इस संकल्प पत्र को जनता कितना समर्थन देती है और क्या ये घोषणाएं दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने में सफल होती हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।