नोएडा में बनेगा NCR का पहला जंगल थीम पार्क, नाइट सफारी का मिलेगा रोमांच!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (1 जुलाई 2025): महामाया फ्लाईओवर और ओखला बर्ड सेंचुरी (Okhla Bird Sanctuary) के बीच एक खास जंगल थीम पर आधारित ट्रेल का निर्माण अंतिम चरण में है। यह ट्रेल न केवल हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य (Natural beauty) से भरपूर होगा, बल्कि यहां एडवेंचर (Adventure) के शौकीनों के लिए भी ढेरों रोमांचक गतिविधियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

जंगल ट्रेल में होंगी एडवेंचर एक्टिविटीज़(Adventure Activities)

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा विकसित किए जा रहे इस जंगल ट्रेल में रॉक क्लाइम्बिंग (Rock Climbing), ज़िप लाइन (Zip line), ज़िप साइकलिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां शामिल की जा रही हैं। आने वाले समय में इन सुविधाओं को और भी विस्तृत किया जाएगा। इन गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए टिकट लेना अनिवार्य होगा।

नाइट सफारी (Night Safari) और ई-कार्ट (E Cart) की सुविधा:

यह एनसीआर (NCR) का पहला ऐसा पार्क होगा जहां जंगल नाइट सफारी की सुविधा मिलेगी। पर्यटक ई-कार्ट के माध्यम से रात के समय जंगल के वातावरण का अनुभव ले सकेंगे। बच्चों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह एक अनोखा अनुभव साबित होगा।

प्रवेश शुल्क (Entry Fees) और पार्किंग (Parking) की व्यवस्था:

पार्क में प्रवेश के लिए न्यूनतम ₹100 शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, महामाया फ्लाईओवर के पास करीब 500 वाहनों की पार्किंग सुविधा विकसित की जा रही है, जिससे एक्सप्रेसवे और दिल्ली की ओर से आने-जाने वाले लोग भी आसानी से पार्क तक पहुंच सकें।

तीन जोन में होगा पार्क का विकास:

करीब 18.27 एकड़ में फैला यह पार्क तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है:

जोन-A (4.05 एकड़): यहां एम्फीथिएटर (Amphitheatre) (1000 लोगों की क्षमता), फूड कोर्ट, प्रदर्शनी क्षेत्र और वाहन पार्किंग (8 बसों और 76 कारों के लिए) होगी।

जोन-B (8.77 एकड़): इसमें ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट (Tropical Rain Forest), घास के मैदान और वेटलैंड का विकास किया जा रहा है।

जोन-C (5.45 एकड़): यहां आइसलैंड (Iceland), ओशनिक क्षेत्र, टेम्परेट फॉरेस्ट और पोलर रीजन की थीम आधारित संरचनाएं बनेंगी।

कबाड़ से बनेंगे जानवरों के स्कल्पचर:

पार्क की खास बात यह है कि यहां प्रदर्शित किए जाने वाले 800 से अधिक जानवरों की आकृतियां कबाड़ और वेस्ट मटेरियल (Waste Material) से तैयार की जा रही हैं। लोहे की 500 टन वेस्ट सामग्री और प्लास्टिक वेस्ट से हाथी, शेर, पेंगुइन, पांडा, भालू, मगरमच्छ, फ्लेमिंगो, डिनोसॉर जैसी आकृतियों का निर्माण किया गया है। इन मूर्तियों को हल्के वार्निश रंग से सजाया जाएगा ताकि ये जीवंत प्रतीत हों।

लैंडस्केपिंग (Landscapping) और बरसात में दिखेगा असली जंगल रूप:

पार्क का लैंडस्केपिंग कार्य जारी है और इसे बरसात के साथ-साथ जंगल जैसे स्वरूप में ढालने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को यहां वाइल्डलाइफ और प्रकृति के बारे में जानने का अवसर मिलेगा, साथ ही वे आउटडोर गेम्स का आनंद भी उठा सकेंगे।

अन्य सुविधाएं:

फूड कोर्ट (Food Court) और किड्स प्ले एरिया (Kids Play Area)

पिकनिक स्पॉट (Picnic spot)

पानी में रहने वाले जीवों के लिए अलग जोन

वेस्ट से बने आउटडोर फर्नीचर और शॉप्स (आउटडोर Furniture and shops)

सुंदर लाइटिंग और रात्रि में रोशनी से जगमगाते स्कल्पचर

पीपीपी मॉडल (PPP Model) पर हुआ निर्माण, खर्च ₹15 करोड़:

इस पार्क का निर्माण जून 2024 में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत शुरू हुआ था और इसके निर्माण पर लगभग ₹15 करोड़ की लागत आ रही है। नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ (ACEO) वंदना त्रिपाठी के अनुसार, इस जंगल ट्रेल में की जा रही रोमांचक गतिविधियों और अनोखी संरचनाओं के चलते यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे, जिससे क्षेत्र की फुटफॉल में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।