National Doctor’s Day 2025 : सांसद डॉ. महेश शर्मा बोले – “चिकित्सक देश की मानवता के संरक्षक”

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा, (1 जुलाई 2025): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), सेक्टर-31, नोएडा की नवीन सामाजिक परियोजना के लोकार्पण समारोह का आयोजन “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” (National Doctors Day) के अवसर पर भव्य रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) तथा नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम. (Dr Lokesh M) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डॉ. महेश शर्मा का संबोधन

मंच से बोलते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि 1 जुलाई का दिन चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि इस दिन महान चिकित्सक, समाजसेवी और पश्चिम बंगाल के पहले मुख्यमंत्री डॉ. विभांश चंद्र राय का जन्म हुआ था और संयोगवश उनका निधन भी इसी दिन हुआ, जिसके कारण इस तिथि को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि 1 जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे’ के साथ-साथ ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे’ भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और सीए दोनों ही देश की स्वास्थ्य और आर्थिक संरचना के संरक्षक हैं।

डॉ. शर्मा ने नोएडा की सामाजिक संस्थाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रशासन, व्यापारी वर्ग व अन्य सभी अपनी-अपनी भूमिका निभाते हैं, परंतु सामाजिक संस्थाएं नोएडा की आत्मा के रूप में कार्य करती हैं और शहर के निर्माण में सेतु का कार्य करती हैं।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ये 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने चिकित्सक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और बेदाग व पारदर्शी प्रशासनिक कार्यशैली से जनता के बीच विशेष पहचान बनाई। डॉ. शर्मा ने कहा कि ऐसे अधिकारी जहां भी जाते हैं, अपनी छाप अवश्य छोड़ते हैं।

सीईओ डॉ. लोकेश एम. का संबोधन

अपने वक्तव्य में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों से नोएडा में कार्यरत हैं, और इस दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा उनसे केवल दो विषयों के बारे में बार-बार पूछते रहे, किसानों की समस्याओं और IMA (Indian Medical Association) भवन को लेकर। उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें इसका महत्व समझ नहीं आया, परंतु आज कार्यक्रम में भाग लेने के बाद समझ में आया कि यह कितना आवश्यक और सार्थक प्रयास था।

डॉ. लोकेश ने गर्व के साथ कहा कि वे स्वयं एक डॉक्टर हैं और जो व्यक्ति एक बार डॉक्टर बनता है, वह जीवन भर डॉक्टर ही रहता है चाहे वह कोई भी भूमिका निभाए। उन्होंने मंच से डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कठोर विधिक प्रावधान लाने की आवश्यकता है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के “मेडिकल टूरिज्म” की अवधारणा की सराहना करते हुए IMA के डॉक्टरों से आह्वान किया कि वे टीमें बनाकर अयोध्या, काशी, आगरा जैसे स्थानों पर जाएं, मंदिर दर्शन करें तथा वहां एक-एक गांव गोद लेकर पूरे दिन सेवा करें और ग्रामीणों का उपचार करें।

कार्यक्रम के समापन में उन्होंने यह घोषणा की कि नोएडा प्राधिकरण शीघ्र ही दो नई भूखंड योजनाएं प्रारंभ करने जा रहा है – एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल के लिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन परियोजनाओं में नीलामी की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी, ताकि भूखंड की कीमतें अत्यधिक न बढ़ें और उपचार की लागत भी नियंत्रित रहे। यह भूखंड मेरिट के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सांसद डॉ. महेश शर्मा के प्रयासों और चिकित्सकीय दृष्टिकोण की सराहना करते हुए गर्व से कहा कि “मैं एक डॉक्टर हूं – और यह मेरी सबसे बड़ी पहचान है।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।