पुष्पा सिंह, रेनू सिंह, डॉ. अंकिता राज सहित कई महिलाओं को मिला महिला श्री सम्मान 2025 | नोएडा लोकमंच

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (11 मार्च 2025): नोएडा लोकमंच द्वारा “महिला श्री सम्मान 2025” का भव्य आयोजन 11 मार्च 2025 को रामाज्ञा स्कूल, सेक्टर 50 के ऑडिटोरियम में किया गया। इस सम्मान समारोह में गौतमबुद्ध नगर की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, समाज सेवा, स्वास्थ्य, खेलकूद, उद्यमिता, मीडिया, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सोशल मीडिया, उच्च शिक्षा, पुलिस या फौज जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस गरिमामयी समारोह में जिलाधिकारी मनीष वर्मा, DCP NOIDA रामबदन सिंह, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी योगेंद्र नारायण, पूर्व झारखंड राज्यपाल एवं रिटायर्ड आईएएस प्रभात कुमार, रिटायर्ड आईएएस जेपी शर्मा, ब्रिक्स पुरस्कार विजेता डॉक्टर उमा शर्मा (अध्यक्ष, कैलाश अस्पताल ग्रुप), और रामाज्ञा स्कूल के सीएमडी संजय गुप्ता, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गुरुजी गौतम ऋषि जैसे प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में पुष्पा सिंह, रेनू सिंह, डॉ. अंकिता राज, रुचिका गुप्ता, शिखा धामा और रूसी गुप्ता को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक क्षेत्र में प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना और वैशाली कला केंद्र की निर्देशिका वैशाली को यह सम्मान प्राप्त हुआ। सोशल मीडिया के क्षेत्र से सुनीता खटाना और संत प्रियंका सिंह को यह पुरस्कार दिया गया। कला जगत में ने वडेरा, समाज सेवा में शालू गोयल, खेलकूद में पार्श्वी चोपड़ा और दिव्या काकरान, स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ. ऋतु गुप्ता, उद्यमिता में आरती खन्ना, और सामाजिक विचार एवं लेखन के क्षेत्र में शशि पांडे को महिला श्री सम्मान 2025 से नवाजा गया।

कार्यक्रम में कला और संस्कृति का भी अद्भुत समावेश देखा गया। त्यागराजन विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, नोएडा लोकमंच द्वारा संचालित संस्कार केंद्र स्कूल के छात्रों ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रसिद्ध कविता “खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी” के जरिए प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन आर. एन. श्रीवास्तव, राजेश्वरी त्यागराजन और रैना शाहमीरी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल
द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया ।

इस भव्य आयोजन में नोएडा लोकमंच से महासचिव महेश सक्सेना, सुभाष सिंघल, मुकुल बाजपेई, विभा बंसल, इंदिरा चौधरी, लीका सक्सेना, जयश्री श्रीवास्तव, गिरिजा सिंह, मनीषा समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन न केवल महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने का एक प्रयास था, बल्कि समाज में उनके महत्व और प्रेरणादायक कार्यों को उजागर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।