ITS डेंटल कॉलेज में कॉन्स-एंडो सप्ताह मनाया गया

इंडियन एसोसिएषन ऑफ कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स ने 5 मार्च को कॉन्स-एंडो डे के रूप मे घोषित किया है, जो आम लोगों मे दंत रोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत मे मनाया जाता है। इसी क्रम में आईटीएस कॉलेज के कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडोन्टिक्स विभाग ने कॉन्स-एंडो सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी एचओडी सहित दंत चिकित्सकों एवं एमडीएस छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम आयोजन एचओडी कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एण्ड एंडोडॉन्टिक्स विभाग डॉ सोनाली तनेजा के कुशल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के पहला दिन की शुरूआत रील मेकिंग, मंडाला आर्ट और शॉर्ट वीडियों प्रतियोगिता जैसे रोमांचक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई। जिसमें संस्थान के सभी एमडीएस तथा बीडीएस के छात्रों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसके साथ ही दूसरे दिन स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता, पोस्टर एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता, रबर डैम रैपिड फायर और मीम्स जैसे कार्यक्रम आयोजित किय गये, जिसमें छात्रों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखा गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता एवं इंटर्न और बीडीएस छात्रों के द्वारा शानदान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही छात्रों को इन प्रतियोगिताओं के जरीए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ नवीन खीखने का अवसर मिला।

इस समारोह में आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ देवी चरण शेट्टी ने सभी छात्रों को दंत चिकित्सा में उत्कृष्टता और विशेषज्ञता हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा अंत मे विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किये गये।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।