नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट का मेगा सेंटर का उद्घाटन, सीएम योगी ने बताया आईटी क्रांति की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्धनगर, (08 मार्च 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया डेवलपमेंट सेंटर का शिलान्यास और एमएक्यू सॉफ्टवेयर के एआई इंजीनियरिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि यह सेंटर न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए आईटी क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करेगा।

माइक्रोसॉफ्ट का यह सेंटर 15 एकड़ में बनाया जाएगा और हैदराबाद के बाद देश का सबसे बड़ा रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश इन्वेस्टमेंट के लिए देश का सबसे बेहतरीन गंतव्य बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि राज्य में 33 सेक्टोरल पॉलिसी और ‘निवेश मित्र’ सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए निवेशकों को सुविधाएं दी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ सालों में उत्तर प्रदेश ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 65% और इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स में 55% हिस्सेदारी हासिल की है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहे हैं।

उन्होंने महाकुंभ-2025 का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को सफलतापूर्वक प्रबंधन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटकर उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त किया है।

इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और माइक्रोसॉफ्ट के एमओ राजीव कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।