नई दिल्ली (07 दिसंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नया नारा ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ (Ab Nahi Sahenge, Badal Ke Rahenge) जारी किया है, जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखा हमला बोला है।
बीजेपी के नारे के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से किए गए वादों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, “आज बीजेपी ने नारा दिया है – बदल के रहेंगे। जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे।”
केजरीवाल ने यह भी चेतावनी दी कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में जो लाभकारी योजनाएं आम आदमी पार्टी के शासन में लागू हुई थीं, उन्हें बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद हो जाएगी, लंबे पॉवर कट लगेंगे, फ्री बिजली की योजना खत्म हो जाएगी, महिलाओं का फ्री बस सफर बंद हो जाएगा, सरकारी स्कूल फिर से खराब हो जाएंगे, मोहल्ला क्लिनिक बंद हो जाएंगे और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाइयां भी नहीं मिलेंगी।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यह भी आग्रह किया कि वे सोच-समझ कर वोट दें, क्योंकि बीजेपी ने अब अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है।
वहीं, बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ नारा दिल्ली की जनता की आवाज है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता अब ‘आप’ के भ्रष्ट शासन से मुक्ति चाहती है। दिल्लीवाले ‘आप’ के भ्रष्टाचार से परेशान हैं और विकास चाहते हैं। जब हमने भाजपा के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्ट दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं।”
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास के रास्ते पर तेज गति से काम किया जाएगा। उन्होंने दिल्लीवासियों की समस्याओं को देखते हुए दावा किया कि टूटी सड़कों, गंदे पानी और भ्रष्टाचार से निजात दिलाने के लिए बीजेपी ठोस कदम उठाएगी।
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच इस तरह की आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति चुनावी माहौल को और भी गरमा रही है, और दोनों दल अपने-अपने वादों के साथ दिल्ली के मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।