NIU ने AACSB प्रत्यायन के लिए किया आवेदन, क्षेत्रीय प्रमुख और टीम ने किया कैंपस दौरा
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28 फरवरी 2025): नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) ने एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस (AACSB) प्रत्यायन (Accreditation) के लिए आधिकारिक रूप से आवेदन किया है। इस प्रक्रिया के तहत, AACSB अधिकारियों ने हाल ही में विश्वविद्यालय का दौरा किया और इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता और पाठ्यक्रम संरचना का आकलन किया।
इस टीम में AACSB इंटरनेशनल (Asia-Pacific) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य सदस्यता अधिकारी डॉ. जिओफ पेरी, दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रमुख प्रताप दास और प्रत्यायन प्रबंधक सोफिया पोह शामिल थे। उन्होंने NIU के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के संकाय सदस्यों और छात्रों से मुलाकात कर AACSB प्रत्यायन प्रक्रिया (Accreditation Process) और इसके लाभों पर चर्चा की।
AACSB प्रत्यायन के फायदे
डॉ. जिओफ पेरी ने कहा, “AACSB प्रत्यायन न केवल बिजनेस स्कूलों की वैश्विक मान्यता को बढ़ाता है, बल्कि शिक्षण पद्धतियों को भी सुधारता है। इससे छात्रों, शिक्षकों और उद्योग जगत के बीच नेटवर्किंग के अवसर बढ़ते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि AACSB प्रत्यायन प्राप्त करने के बाद बिजनेस स्कूल के छात्रों की प्लेसमेंट दर 96% तक बढ़ जाती है, जबकि संस्थान की प्रतिष्ठा और नामांकन दर में भी उल्लेखनीय सुधार होता है।
NIU के शिक्षाविदों की प्रतिक्रिया
इस सफल दौरे के आयोजन पर NIU के चांसलर डॉ. विक्रम सिंह ने कहा,
“हम अपने संस्थान की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और वैश्विक संगठनों के साथ सीखने और सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।”
NIU की कुलपति प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज ने हाल ही में NIU को प्राप्त NAAC A+ प्रत्यायन का उल्लेख करते हुए कहा,
“हम अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों की समस्या-समाधान क्षमता, प्रतिबद्धता और अकादमिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।”
दौरे में शामिल प्रमुख शिक्षाविद
इस दौरे में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
डॉ. विक्रम सिंह (चांसलर, NIU)
प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज (कुलपति, NIU)
डॉ. मुकेश पराशर (रजिस्ट्रार, NIU)
डॉ. एस. के. वर्मा (डीन, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट)
डॉ. तान्या सिंह (डीन, अकादमिक विभाग)
डॉ. टी. ए. वानी (डीन, अनुसंधान एवं विकास विभाग)
NIU की प्रतिष्ठा को मिलेगी मजबूती
AACSB प्रत्यायन की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से NIU के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की वैश्विक पहचान और प्रतिष्ठा और अधिक मजबूत होगी। इससे छात्रों, शिक्षकों और उद्योग जगत के लिए नए नेटवर्किंग और सहयोग के अवसर खुलेंगे, जिससे सभी को सकारात्मक लाभ मिलेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।