दिल्ली का विकास अब सड़कों पर भी दिखेगा: प्रवेश साहिब सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (28 फरवरी 2025): दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह (Delhi PWD Minister Parvesh Sahib Singh) ने विधानसभा  में उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि अब दिल्ली का विकास (Development of Delhi) सिर्फ़ विज्ञापनों और होर्डिंग्स (Hoardings) तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह सड़कों और गलियों में साफ़ दिखेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को राशन (Ration) का लाभ दिया जाएगा, लेकिन फर्जी राशन कार्ड (Fake Ration Cards) पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर किसी बांग्लादेशी (Bangladeshi) या रोहिंग्या (Rohingya) के नाम पर राशन कार्ड पाया गया, तो उसे रद्द कर कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अवैध घुसपैठियों (Illegal Immigrants) को बसाने की साजिश (Conspiracy) लंबे समय से चल रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राशन उन्हीं लोगों को मिले, जो इसके असली हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि 27 साल बाद दिल्ली को असली विकास का मौका मिला है, क्योंकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में मज़बूत सरकार है। अब दिल्ली को ‘विकसित भारत’ के विजन (Vision) के तहत एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) सिर्फ राजनीति नहीं करती, बल्कि काम भी करती है और अब दिल्ली का विकास सिर्फ़ राजनीति का मुद्दा नहीं रहेगा, बल्कि हर गली-मोहल्ले में दिखाई देगा।

प्रवेश साहिब सिंह ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की शराब नीति (Liquor Policy) पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इस नीति ने हजारों परिवारों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि इस नीति के कारण युवा शराब (Alcohol) के आदी हो गए और कई महिलाओं ने अपने पति और बेटों को खो दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो-तीन महिलाओं की कहानी नहीं है, बल्कि दिल्ली में हजारों परिवार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की शराब नीति के कारण उजड़ गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस अन्याय (Injustice) का जवाब देगी।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान बंगले (Luxury Bungalow) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब दिल्ली की जनता पानी की किल्लत (Water Crisis) और ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से परेशान थी, तब पूर्व मुख्यमंत्री अपने बंगले में सोने की प्लेटेड टॉयलेट सीट (Gold-Plated Toilet Seat) लगवा रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता शीश महल बनवाने की नहीं, बल्कि झुग्गी-झोपड़ियों में साफ़ पानी (Clean Water), शौचालय और मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराने की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।