नोएडा (26 फरवरी, 2025): 25 फरवरी 2025 को फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर 52 के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने नोएडा में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की, खासकर दुपहिया वाहनों से जुड़ी घटनाओं पर। सदस्यों का कहना था कि इन दुर्घटनाओं में अधिकतर चालक और उनकी सवारी गंभीर रूप से घायल हो जाती हैं, और कई बार तो जान तक चली जाती है। इसका प्रमुख कारण यह है कि अधिकांश दुपहिया वाहन चालक और सवारी हेलमेट नहीं पहनते, जिससे दुर्घटनाओं के दौरान गंभीर चोटें लगने का खतरा और बढ़ जाता है।
फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा और महासचिव केके जैन ने सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने निवासियों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग घर पर काम करने आते हैं या जो दुपहिया वाहन से सेक्टर में प्रवेश करते हैं, उन्हें बिना हेलमेट के प्रवेश न करने दिया जाए।
इसके अलावा, पेट्रोल पंप मालिकों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने कर्मचारियों को बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने का नियम कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने सोसाइटियों में हेलमेट पहनने के महत्व को समझाने के लिए सेमिनार या छोटे इवेंट्स आयोजित करने की बात कही और सोसाइटी के प्रवेश द्वारों और पार्किंग क्षेत्रों में हेलमेट की अनिवार्यता के पोस्टर लगाने का सुझाव दिया।
इस बैठक में कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें अशोक मिश्रा, सुशील यादव, लाटसाहब लोहिया, और उमा शंकर शर्मा जैसे लोग शामिल थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।