“लालच बुरी बला है”, अधिक पैसे कमाने के चक्कर में नोएडा में लाखों की ठगी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21 फरवरी 2025): यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में अनजाने व्यक्तियों से बात या लिंक पर क्लिक करके पैसे कमाने की चाहत रखते हैं, तो आप सावधान हो जाइए‌। आपकी एक गलती आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकती है। आजकल साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोग ऑनलाइन ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपनी जमा पूंजी भी गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया, जहां एक IT सेक्टर में अच्छे पद कार्यरत व्यक्ति को घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का लालच भरी पड़ गया और वह लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गया। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से साइबर ठग की गिरफ्त से 10 लाख रुपए वापस पीड़ित के अकाउंट में डलवाएं हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अजीत सिंघल (काल्पनिक नाम) एक IT सेक्टर में अच्छे पद पर गुड़गांव में सर्विस करते हैं,‌जो नोएडा में रहते हैं और नोएडा के मूल निवासी भी है जो एक सम्पन्न परिवार से है। एक दिन उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आता है कि यदि आप पार्ट टाइम जॉब करके कम समय में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें। अजीत सिंघल को लगा कि सैलरी से अतिरिक्त कुछ पैसा कमा कर लग्जरी लाइफ का आनंद लिया जाए। यही सोचकर उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया उस व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह एक बड़े सर्वे को कर रहा है जिसमें वह देश के नामचीन होटल के रिव्यू रेटिंग तैयार कर रहा है यदि आप होटल की रिव्यू करते हैं तो उसके बदले में आपको पैसा दिया जाएगा। इसके लिए आपको एक टास्क दिया जाएगा। प्रत्येक रिव्यू पर आपको पैसा मिलता रहेगा l उस व्यक्ति ने अजीत से बताया कि आपको इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी और इंस्टाग्राम पर ही आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर आपको सारी इनफार्मेशन भर के सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर आपको जैसे-जैसे टास्क मिलते जाते हैं उन्हें पूरा करना होगा टास्क जैसे ही आप पूरा करेंगे उससे रिलेटेड जो भी धनराशि है, वह आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आगे पुलिस ने बताया कि अजीत उस साइबर अपराधी के जाल में फंस गए और कम समय में अधिक धन कमाने के लिए उन्होंने उसके बताए अनुसार इंस्टाग्राम पर उस लिंक को टच किया। उसके बाद जैसे-जैसे उसने बताया था, उसके बताये अनुसार अपनी सारी डिटेल उस पर फिलप करते रहे। फॉर्म सबमिट करने के नाम पर इनको ओटीपी मिला, जिसको फिलप कर दिया उसके बाद साइबर अपराधी द्वारा पहले इनको होटल रिव्यू के लिए टास्क दिया। इनके द्वारा उन होटल के संबंध में अपना रिव्यू दिया। इसके बदले में उसने टास्क पूरा करने के नाम पर इनको कुछ धनराशि इनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। फिर अगला टास्क पूरा करने को दिया गया। उन्होंने फिर अगले टास्क को पूरा किया और फिर इनको कुछ धनराशि उनके खाते में दे दी गई। इस प्रकार से उसने अजीत को अपने जाल में फसाया और कहा यदि आप कुछ बड़े अमाउंट का परचेज करना चाहते हैं व कुछ बड़ा अमाउंट कमाना चाहते हैं तो हमारी एक दूसरी स्कीम है जिसमें आप कुछ पैसा लगा के, पैसा कमा सकते हैंl

साइबर अपराधी ने अपनी सोची समझी साजिश के तहत इनसे 19 लाख रुपए इन्वेस्ट करा लिए और इन्हें टास्क पर टास्क आगे के बताता। किंतु अब इनको कोई रिफंड नहीं मिल रहा था् इनके द्वारा जब रिफंड करने के लिए रिक्वेस्ट की जाती तो साइबर अपराधी फिर एक नई शर्त रख देता की आप अगली स्टेप पर पहुंचने वाले हैं यदि आप ₹500000 और इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आपका 15% रिटर्न हो जाएगा और 10 लाख इन्वेस्टमेंट करने पर आपका 25% इन्वेस्टमेंट का रिफंड मिल जाएगा और यदि आप विनर हो जाते हैं तो संपूर्ण धनराशि मय ब्याज के आपको वापस मिल जाएगी l इस प्रकार साइबर अपराधी ने लगातार नए-नए टास्क दिए जाने लगे।

आखिरकार अजीत को समझ में आ गया कि उनके साथ टास्क पूरा करने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई है l फिर उनके द्वारा थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई l जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है l कार्यवाही करते हुए वादी मुकदमा को ₹1000000 (दस लाख रूपये ) रिफंड भी कराया जा चुका है।

साइबर ठगी से बचने के लिए ज़रूरी सावधानियां

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ अहम सावधानियां अपनाकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है:

1. फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से बचें: ऑनलाइन शॉपिंग या ट्रेडिंग से पहले हमेशा कंपनी की साख की जांच करें। केवल विश्वसनीय और प्रतिष्ठित वेबसाइटों से ही लेन-देन करें।

2. वेबसाइट की प्रमाणिकता जांचें: किसी भी वेबसाइट पर खरीदारी करने से पहले उसके डोमेन नेम, स्पेलिंग, डॉट्स, अंडरस्कोर आदि को ध्यान से जांचें।

3. बेहद सस्ते ऑफर्स से बचें: यदि कोई डील बाज़ार मूल्य से बहुत सस्ती मिल रही हो, तो उसमें धोखाधड़ी की संभावना अधिक होती है।

4. ऑनलाइन पेमेंट से पहले जांच करें: भुगतान से पहले कंपनी का पूरा विवरण और उसकी विश्वसनीयता की जांच अवश्य करें।

5. संदिग्ध लेन-देन की सूचना दें: यदि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का संदेह हो, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन या पुलिस को सूचित करें।

नोएडा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि साइबर अपराधियों की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। लोगो को चाहिए कि वे किसी भी ऑनलाइन लेन-देन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा जा सके।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।