गौतमबुद्ध नगर (06 दिसंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर में इस साल शादियों के सीजन में करीब 3000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। जिले में लगभग 17500 शादियां होने का अनुमान लगाया गया है, जिससे विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। इस कारोबार में आभूषणों का सबसे बड़ा योगदान होगा, जिसकी बिक्री लगभग 350 से 400 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। शादी के सीजन में घरों और आयोजन स्थलों की सजावट, शादी के कपड़े, रेडीमेड परिधान, जूते, फर्नीचर, शादी के कार्ड, उपहार और पूजा के सामान की भी काफी मांग रहेगी।
इस दौरान विवाह से जुड़े खर्च का बड़ा हिस्सा कपड़े और परिधान (10%), आभूषण (15%), इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं (5%), ड्राई फ्रूट्स, मिठाई और नमकीन (5%), और उपहार सामग्रियों (4%) पर होगा। वहीं, बैंक्वेट हॉल, होटल और विवाह स्थलों पर लगभग 5%, टेंट और अन्य सजावट पर 10%, खानपान सेवाओं पर 10%, फूलों की सजावट पर 4%, और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर 2% खर्च होगा।
शादी के इस सीजन में शुभ तिथियों पर बड़ी संख्या में विवाह आयोजित किए जाएंगे। शादी के अलावा मेहंदी, संगीत और सगाई जैसे अन्य आयोजन भी बाजार की रौनक बढ़ाएंगे। यह कारोबार न केवल गौतमबुद्ध नगर बल्कि पूरे देश में व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देगा।
CAIT दिल्ली-एनसीआर के संयोजक और सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस साल देशभर में करीब 48 लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिससे 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा। उन्होंने कहा कि शादी के सीजन ने बाजार को नई ऊर्जा दी है, और इस लंबे सीजन के चलते विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन क्षमता और डिजिटल तकनीकों को अपनाने का अवसर मिलेगा।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।