भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (18 फरवरी 2025): रोटरी क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा और रोटरेक्ट क्लब DIHE प्रयत्न CSR के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता, ग्रेटर नोएडा में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उन छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया, जिनका स्तर छह महीने पहले हुए शिविर में 12 g/dl से कम दर्ज किया गया था।

स्वस्थ आहार की दी गई थी सलाह

पिछले शिविर में फोर्टिस अस्पताल के डॉ. विनय त्यागी ने छात्राओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए संतुलित आहार लेने की सलाह दी थी। उन्होंने पालक, चुकंदर, नारंगी, खजूर, काले चने और सेब जैसे पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों के सेवन की जरूरत पर जोर दिया था। इस बार के शिविर में जिन छात्राओं का हीमोग्लोबिन स्तर फिर से कम पाया गया, उन्हें रोटरी क्लब की ओर से मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं, ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

रोटरी क्लब का सामाजिक प्रयास

रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. शैलेश चंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि क्लब लगातार सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधित अभियानों में सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा, जब किसी व्यक्ति में पोषक तत्वों या विटामिन B-12 की कमी होती है, तो इसका सीधा असर हीमोग्लोबिन के स्तर पर पड़ता है। इसका परिणाम शारीरिक थकान, कमजोरी और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव के रूप में सामने आता है।

शिविर में प्रमुख लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के अंत में भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अमरेश शर्मा और ट्रस्टी जसवीर आर्य ने शिविर में शामिल सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. शैलेश चंद्र वार्ष्णेय, सचिव रो. ऋषि के अग्रवाल और रो. विक्रमादित्य सैनी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह स्वास्थ्य शिविर छात्राओं के लिए न केवल जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, बल्कि इससे उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।