नोएडा (15 फरवरी 2025): देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले 42 वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार, 15 फरवरी 2025 को नोएडा शहीद स्मारक पर 24वां श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थल सेनाध्यक्ष, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम ने पुष्पांजलि अर्पित की। उनके बाद नौसेना और वायुसेना की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार, रियर एडमिरल एसएल साजी और एयर वाइस मार्शल राजीव तलवार ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
समारोह के दौरान जब शहीदों के परिजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुलाया गया, तो समूचा वातावरण भावनात्मक हो गया। परिजनों की आंखों में आंसू थे, लेकिन दिल में अपने प्रियजनों की शहादत पर गर्व भी झलक रहा था। इस आयोजन में 25 वीर शहीदों के परिजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें स्क्वाड्रन लीडर आई एच नकवी, कैप्टन वरुण छिब्बर, कैप्टन विजयंत थापर, मेजर उदय सिंह, मेजर ए. नौरियाल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट महेश त्रिखा, कैप्टन शशि कांत शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल पारस मेहरा सहित कई अन्य वीर शहीदों के परिवार शामिल हुए।
कार्यक्रम में त्रि-सेवा गार्ड और बिगुलर्स की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अरुण विहार और जलवायु विहार संस्थानों के प्रमुख, आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल इंद्राणी नियोगी, सरकारी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रितु सिंह, वाइज फिनसर्व की समूह निदेशक एवं सीओओ चारू पाहुजा सहित विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का स्वागत संस्था के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल जीएल बख्शी और कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डीके सेन ने किया। इस दौरान एनके अंकित थापा के नेतृत्व में त्रि-सेवा गार्ड ने परेड कर सैन्य परंपरा का प्रदर्शन किया। आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया, जिसे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लोगों ने सराहा।
अपने संबोधन में जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि यह शहीद स्मारक देश का पहला और एकमात्र त्रि-सेवा स्मारक है, जो सेना, नौसेना और वायुसेना के बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग राष्ट्र के लिए प्रेरणा बना रहेगा। उन्होंने नोएडा प्रशासन, स्थानीय समुदाय और पूर्व सैनिकों के समर्थन की सराहना की और पूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति सेना की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर ‘स्मारिका 2025’ का विमोचन किया गया, जिसमें शहीद स्मारक के इतिहास और इसकी गौरवगाथा को दर्शाया गया है। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनके अद्वितीय बलिदान के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
समारोह के अंत में, मीडिया से बात करते हुए, कमांडर नरिंदर महाजन, निदेशक, मीडिया ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को समर्पण दिवस मनाया जाएगा। इस दिन, तत्कालीन तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया था।
नोएडा शहीद स्मारक न केवल शहीदों की स्मृति को जीवित रखता है, बल्कि हर वर्ष विजय दिवस और समर्पण दिवस जैसे आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।