नोएडा (15 फरवरी, 2025): नोएडा के फेस-2 थाना पुलिस ने एक शानदार पहल करते हुए 57 चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के तहत की गई, जिससे फोन मालिकों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। पुलिस ने इन मोबाइलों को बरामद करने के लिए जबरदस्त मेहनत की, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
24 दिसंबर 2024 को फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान भंगेल सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी करने वाले दो किशोर अपराधियों (juvenile criminals) को पकड़ा था। उनके पास से 30 महंगे मोबाइल मिले। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके तीन और साथियों को पकड़ा, जिनसे 27 और मोबाइल बरामद हुए। इन किशोर अपराधियों का नेटवर्क बेहद संगठित था। वे भीड़-भाड़ वाले बाजारों, सब्जी मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में लोगों का ध्यान भटकाकर चोरी को अंजाम देते थे। खासतौर पर वे महिलाओं और व्यस्त ग्राहकों को निशाना बनाते थे। चोरी के तुरंत बाद मोबाइल को अपने किसी साथी को सौंपकर वहां से गायब हो जाते थे, जिससे पकड़े जाने की संभावना कम हो जाती थी।
पुलिस ने तकनीकी जांच (technical investigation) और लगातार प्रयासों के जरिए मोबाइल मालिकों का पता लगाया और उनसे संपर्क किया। जब लोग अपने चोरी हुए मोबाइल (recovered phones) लेने थाना पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddh Nagar Police) का धन्यवाद किया और उनकी इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की। इस पूरे ऑपरेशन (police operation) ने साबित कर दिया कि पुलिस न केवल अपराधियों को पकड़ने में सक्षम है, बल्कि जनता की खोई हुई संपत्ति को भी वापस दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।