नोएडा में यातायात डायवर्जन: 14 से 17 फरवरी तक कई मार्ग बंद | Noida Authority
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (14 फरवरी, 2025): नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा 14 फरवरी 2025 की रात 11:00 बजे से 17 फरवरी 2025 की सुबह 4:00 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पुलिस प्रशिक्षण के तहत विशेष ब्लास्टिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य के दौरान 800 मीटर क्षेत्र में यातायात पूरी तरह बाधित रहेगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
यातायात पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
डायवर्जन के निर्देश:
1. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी, दिल्ली, सेक्टर 18 की ओर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37/बॉटैनिकल गार्डन होकर आगे जा सकते हैं।
2. कालींदीकुंज की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी, दिल्ली, सेक्टर 18 से महामाया फ्लाईओवर होते हुए सेक्टर 37/बॉटैनिकल गार्डन से जा सकते हैं।
3. ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहन होशियारपुर, बॉटैनिकल गार्डन होते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
4. दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेसवे से भारी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे और इनका प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपने मार्ग की योजना बना लें और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर अधिक जानकारी प्राप्त करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।