लॉक द बॉक्स पुस्तक मेले का भव्य उद्घाटन, युवाओं में किताबों के प्रति बढ़ेगा लगाव
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा ( 06 दिसंबर 2024): सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी मॉल में सोमवार को “लॉक द बॉक्स” पुस्तक मेले का भव्य उद्घाटन मॉल के उपाध्यक्ष माहिम सिंह द्वारा किया गया। इस पुस्तक मेले का आयोजन बुकचोर.कॉम और जीआईपी मॉल के संयुक्त प्रयास से किया गया है। यह मेला 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा।
पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित हजारों किताबें प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें साहित्य, विज्ञान, तकनीक, उपन्यास, कला और कई अन्य श्रेणियां शामिल हैं। इस मेले की खास बात यह है कि इसमें कई प्रसिद्ध लेखक पाठकों के साथ संवाद करेंगे। इनमें चर्चित लेखक रविंद्र सिंह, अजय अनिल और समीना जैसे नाम शामिल हैं।
मेले का उद्घाटन करते हुए मॉल के उपाध्यक्ष माहिम सिंह ने कहा, “इस मेले का उद्देश्य आज की पीढ़ी, खासकर युवाओं में किताबों के प्रति रुचि और लगाव को बढ़ावा देना है। सोशल मीडिया के इस युग में पुस्तक पढ़ने की आदत कम होती जा रही है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनकी ज्ञानवर्धन की इच्छा भी जागृत होगी।”
पुस्तक मेले में “लॉक द बॉक्स” थीम के तहत विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। पाठक एक निश्चित मूल्य पर बॉक्स खरीदकर उसमें जितनी किताबें समा सकती हैं, उन्हें ले जा सकते हैं। आयोजकों का मानना है कि यह मेले की सबसे बड़ी आकर्षण है।
मेले में पाठकों की भीड़ उमड़ रही है और यह आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।