नई दिल्ली, (06 दिसंबर 2024): मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को वसंत विहार के पास स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत छात्र के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना (condolences) देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद (full support) का आश्वासन दिया।
सीएम आतिशी ने इस घटना को गंभीर (serious) बताते हुए कहा कि स्कूल परिसर में बच्चे की मौत चिंताजनक (worrisome) है। उन्होंने शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई (immediate action) करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक जांच कमेटी (investigation committee) का गठन किया गया है, जो स्कूल की लापरवाही (negligence) की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल की तरफ से कोई चूक (error) पाई गई, तो सख्त कार्रवाई (strict action) की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तीन दिन के भीतर मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट (magisterial inquiry report) सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल्ली के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा (student safety) पर सवाल खड़े करती है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी (ensure) कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सीएम आतिशी ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था (deteriorating law and order) पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हिंसा और अपराध (violence and crime) का असर अब बच्चों तक पहुंच रहा है, जो बेहद खतरनाक (dangerous) संकेत है। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि हिंसा और अपराध के खिलाफ सभी को एकजुट (unite) होना होगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच (fair investigation) होगी और जो भी दोषी (guilty) होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने दिल्ली में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित (ensured) करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।