CSC SPV और CAIT के बीच समझौता: सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने की नई पहल
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (6 दिसंबर 2024): देश के नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कॉमन सर्विस सेंटर स्पेशल पर्पज व्हीकल (CSC SPV) और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) साइन किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीय, और CSC SPV के एमडी एवं सीईओ संजय कुमार राकेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समझौते का उद्देश्य
इस MoU का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना और उनका लाभ पहुंचाना है। टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। हालांकि, अब भी कई लोग इन योजनाओं की जानकारी से वंचित हैं।
उन्होंने कहा, “CSC के पास 6 लाख से अधिक विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) हैं, जबकि CAIT के पास 48,000 से ज्यादा व्यापारी संगठन। इस साझेदारी से इन दोनों नेटवर्क का उपयोग कर देशभर में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा।”
देशव्यापी कैंप और वर्कशॉप का आयोजन
इस पहल के तहत, पूरे देश में जागरूकता कैंप और वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे। सांसद खंडेलवाल ने बताया कि इन कैंपों और वर्कशॉप्स का आयोजन बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं के बारे में जान सकें।
उन्होंने कहा, “हम दिल्ली सहित पूरे देश में सेमिनार और कैंप आयोजित करेंगे, जहां नागरिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में न केवल जागरूक किया जाएगा, बल्कि उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।”
नई उम्मीदों का जन्म
यह समझौता उन लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीय और CSC SPV के एमडी संजय राकेश ने विश्वास जताया कि यह साझेदारी सरकारी योजनाओं को देश के सबसे दूरस्थ हिस्सों तक पहुंचाने में सफल होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल को सरकार और आम जनता के बीच एक प्रभावी कड़ी बताते हुए कहा कि यह साझेदारी न केवल जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सरकारी योजनाओं के व्यापक लाभ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
CSC और CAIT की यह साझेदारी देश के नागरिकों को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का एक और मजबूत कदम है। सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ अब हर नागरिक के लिए और अधिक सुलभ होगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।