महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांगी मतदाता सूचियां

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 फरवरी 2025): लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं के साथ एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ शिवसेना (UBT) के संजय राउत और एनसीपी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर गंभीर सवाल उठाए और मतदाता सूचियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र में पिछला चुनाव एकजुट होकर लड़ा था और अब फिर से चुनावी तैयारियों में जुटी है। उन्होंने दावा किया कि उनकी टीमों ने मतदाता सूचियों का अध्ययन किया है और इसमें भारी विसंगतियां पाई गई हैं। उनका आरोप है कि कई मतदाताओं के नाम सूची से गायब कर दिए गए हैं, जबकि कुछ मतदाताओं को उनके मूल बूथ से हटाकर दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है। खासकर दलित समुदाय के मतदाताओं को सूची से बाहर करने का आरोप लगाया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी ने चुनाव आयोग से स्पष्ट रूप से मांग की है कि उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनावों की पूरी मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने दावा किया कि 2019 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच पांच वर्षों में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जबकि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 39 लाख नए मतदाता अचानक जोड़े गए। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े पैमाने पर नए मतदाता कैसे आए और यह आंकड़ा हिमाचल प्रदेश की कुल मतदान आबादी के बराबर कैसे हो सकता है?

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में कुल मतदाता आबादी से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं, जो अपने आप में एक बड़ी विसंगति है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में ‘नकली मतदाता’ जोड़े जा रहे हैं और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक उनकी शिकायतों पर कोई जवाब नहीं दिया है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ऐसे समय में किया गया, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 फरवरी को होने वाली है। कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने इस मौके पर चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।