दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले AAP-BJP में बढ़ा सियासी घमासान, ACB पहुंची केजरीवाल के घर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। इस बीच भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) की टीम शुक्रवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। यह जांच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र के बाद शुरू की गई है, जिसमें AAP के विधायकों को कथित रूप से रिश्वत देने के आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

AAP का BJP पर MLA खरीदने का आरोप

AAP ने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी उनके विधायकों और उम्मीदवारों को पार्टी छोड़ने के लिए लालच दे रही है। AAP के उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा कि “10-15 विधायकों को बीजेपी से ऑफर मिले हैं। उन्हें धन और पद का प्रलोभन दिया जा रहा है।” वहीं, AAP विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि “BJP हमारे विधायकों और उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने अरविंद केजरीवाल को आश्वासन दिया है कि हम किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे।”

AAP उम्मीदवार को मिला 15 करोड़ का ऑफर?

AAP उम्मीदवार विनय मिश्रा ने चौंकाने वाला दावा किया कि बीजेपी से जुड़े एक व्यक्ति ने उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, “अगर मैं चुनाव परिणाम से पहले उनकी पार्टी में शामिल हो जाता, तो मुझे 15 करोड़ रुपये दिए जाते और यदि मैं किसी अन्य उम्मीदवार को भी साथ लाता, तो मुझे मंत्री पद देने का भी वादा किया गया था।” उन्होंने सवाल उठाया कि “जब सर्वे BJP के पक्ष में दिखाए जा रहे हैं, तो फिर वे हमें क्यों बुला रहे हैं? इसका मतलब साफ है कि एग्जिट पोल गलत हैं।”

AAP की बैठक: केजरीवाल ने उम्मीदवारों को किया सतर्क

AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी के सभी उम्मीदवारों और विधायकों की बैठक हुई। बैठक में रिपोर्ट दी गई कि AAP 50 सीटें जीत रही है और 6-7 सीटों पर कड़ा मुकाबला चल रहा है। गोपाल राय ने BJP पर ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “BJP मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए एग्जिट पोल के जरिए माहौल बना रही है, लेकिन उनकी बेचैनी से सच्चाई सामने आ रही है। हमारे उम्मीदवारों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है।”

AAP ने सार्वजनिक किए फोन नंबर, BJP पर साजिश का आरोप

AAP सांसद संदीप पाठक ने दावा किया कि “हमारे कई नेताओं को अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे हैं, जिनकी जानकारी हमने सार्वजनिक कर दी है। यह सब BJP के चुनावी प्रबंधन का हिस्सा है। जब पूरा ध्यान मतगणना पर होना चाहिए, तब BJP हमारे विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रही है।”

अरविंद केजरीवाल का निर्देश – सतर्क रहें, कॉल्स को न करें रिसीव

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता मुकेश अहलावत ने बैठक के बाद बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर एग्जिट पोल BJP को 50 सीटें दे रहे हैं, तो फिर वे हमारे उम्मीदवारों को फोन क्यों कर रहे हैं? इसका मतलब हम जीत रहे हैं।” उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि “किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं और पूरी मजबूती से पार्टी के साथ खड़े रहें।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।