नोएडा (06 फरवरी 2025): नोएडा के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी की खबर ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी। नोएडा पुलिस ने इस मामले की सख्ती से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बता दें कि आरोपी ने नोएडा के 4 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 05 फरवरी को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के अन्तर्गत 04 स्कूलों को फर्जी मेल भेजने के संबंध में स्कूल प्रबन्धन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 126 पर मुकदमा दर्ज किया। स्थानीय पुलिस व साइबर टीम के द्वारा मात्र 12 घण्टे के अन्दर फर्जी मेल भेजने वाले नाबालिग की पहचान की गयी है। उनको हिरासत में लिया और उसपर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नोएडा के किन स्कूलों को मिली धमकी
नोएडा के 4 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें द हेरिटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल शामिल है। इन सभी स्कूलों को ई-मेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई। वहीं इस मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीमों, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड और बीडीडीएस टीम ने बम से उड़ाने की धमकी मिलने वाले सभी स्कूलों की जांच की। जांच में स्थिति सामान्य मिलने पर स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू कराई। साइबर टीम द्वारा ईमेल की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वो अफ़वाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाए रखें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।