नई दिल्ली (6 फरवरी 2025): दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और ग्रेटर कैलाश से प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल्स को खारिज करते हुए दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी। भारद्वाज का कहना है कि पिछले चुनावों की तरह इस बार भी सर्वे गलत साबित होंगे और AAP को जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।
ANI से बातचीत के दौरान भारद्वाज ने कहा, कि “हमने दिल्ली में चार चुनाव लड़े हैं। 2013 और 2015 में एग्जिट पोल ने हमें हारता दिखाया था, 2020 में भी हमारी सीटें कम आंकी गई थीं, और 2025 में भी ऐसा ही हो रहा है। लेकिन जनता का मूड साफ है। AAP फिर से सरकार बना रही है, और एग्जिट पोल एक बार फिर गलत साबित होंगे।”
AAP नेता ने कहा कि एक आदमी को एग्जिट पोल पर भाजपा के लोगों द्वारा डराया और धमकाया जाता है। इसलिए एक आम आदमी एग्जिट पोल पर अपना वास्तविक मत नहीं रख पाता है । उन्होंने कहा कि कल जिस तरीके से लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह था और वे लोग गाड़ियों से उतरकर रास्ते में हमें देखकर जिस तरह से इसे सेलिब्रेट कर रहे थे , उससे लगता है कि तमाम एजेंसियों के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल धरे के धरे रह जाएंगे।
अब सवाल यह है कि क्या एग्जिट पोल एक बार फिर गलत साबित होंगे और AAP पिछली बार की तरह एकतरफा जीत दर्ज करेगी? इसका जवाब कुछ ही दिनों में चुनाव नतीजों के साथ मिल जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।