नोएडा की सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर फोनरवा की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (04 फरवरी 2025): नोएडा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग) एस. पी. सिंह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक फोनरवा कार्यालय, सेक्टर-52 में संपन्न हुई, जिसमें वरिष्ठ प्रबंधक आर. के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी और 75 से अधिक आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा हुई। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने अपने-अपने सेक्टरों की सफाई को लेकर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं होती। कई इलाकों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी आरडब्ल्यूए कार्यालय में लगाने का सुझाव दिया गया ताकि उनकी उपस्थिति की निगरानी बेहतर तरीके से की जा सके। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की मांग भी नोएडा प्राधिकरण के समक्ष रखी गई।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव के. के. जैन ने नोएडा प्राधिकरण से मांग की कि सभी आरडब्ल्यूए को उनके सेक्टरों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों, ठेकेदारों और प्राधिकरण के सुपरवाइजरों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इस पर महाप्रबंधक एस. पी. सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी कर्मचारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी आरडब्ल्यूए को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

इस बैठक के दौरान विभिन्न सेक्टरों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और निगरानी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए। फोनरवा और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को उम्मीद है कि नोएडा प्राधिकरण इन सुझावों को अमल में लाकर शहर की सफाई व्यवस्था को पहले से अधिक सुदृढ़ करेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।