AAP की सरकार बनने पर हर सोसायटी को मिलेंगे 20 लाख रुपये: CM आतिशी | विश्वास नगर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन क्षेत्र में सोसायटी-आरडब्ल्यूए जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इस विधानसभा में AAP का विधायक बनता है, तो हर सोसायटी की आरडब्ल्यूए (Resident Welfare Association) को विधायक निधि से 20 लाख रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे। इससे सोसायटी स्वयं सड़कें, लाइट, गेट, पार्कों का सुंदरीकरण और अन्य विकास कार्य करवा सकेंगी।

दीपक सिंघल ने दिया 20 लाख रुपये आवंटन का पत्र

कार्यक्रम में विश्वास नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दीपक सिंघल भी मौजूद रहे। उन्होंने हाउसिंग सोसायटी के प्रतिनिधियों को एक पत्र प्रदान किया, जिसमें 20 लाख रुपये तक की राशि आवंटित किए जाने की बात कही गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि AAP की सरकार बनने के बाद यह सभी योजनाएं लागू की जाएंगी। इस दौरान आईपी एक्सटेंशन की सोसायटियों की आरडब्ल्यूए ने एक संयुक्त मसौदा तैयार कर मुख्यमंत्री आतिशी को सौंपा, जिसमें क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव दिए गए।

भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री आतिशी ने विश्वास नगर से मौजूदा भाजपा विधायक ओपी शर्मा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक को महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता और उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि बड़ी मुश्किल से आईपी एक्सटेंशन की पार्षद रचना सिंह ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य शुरू किया, लेकिन भाजपा विधायक ने उपराज्यपाल (LG) से शिकायत कर यह काम रुकवा दिया।

‘AAP के पास है विकास की इच्छाशक्ति’

मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां अक्सर बिजली कटौती होती है और लोग घंटों तक परेशान रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साल गर्मियों में तापमान 50 डिग्री से अधिक पहुंच गया था, इसके बावजूद यहां बिजली कटौती नहीं हुई। आतिशी ने यह भी दावा किया कि दिल्ली में जहां-जहां AAP के विधायक हैं, वहां की कॉलोनियों और सोसायटियों में लगातार विकास कार्य किए गए हैं।

कार्यक्रम में पार्षद रचना सिंह, धर्मवीर सिंह, रमन, प्रवेश भारद्वाज और हितेश शर्मा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।