नोएडा (28 जनवरी 2025): दिल्ली-एनसीआर में 11 वर्षों से आतंक मचा रहे एक शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए नोएडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह गैंग अब तक 500 से अधिक वाहनों की चोरी कर चुका है। पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान सहित गैंग के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी की बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ है।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि जयपुरिया चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों फरार होने लगे और इस दौरान उनकी बाइक गिर गई। भागने की कोशिश में एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जिसकी पहचान मेरठ निवासी इमरान के रूप में हुई। पुलिस ने इमरान के अलावा उसके साथी आरिफ राणा को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली-एनसीआर में संगठित तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इमरान पर पहले से ही 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई बाइकों को गैंग के अन्य सदस्यों को सौंप दिया जाता था, जहां बाइकों को महज आधे घंटे में अलग-अलग पार्ट्स में तोड़ दिया जाता था। बड़े और महंगे पार्ट्स को बैग में भरकर हापुड़ और मेरठ भेजा जाता था, जबकि छोटे पार्ट्स को स्थानीय बाजार में बेच दिया जाता था।
पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके अलग-अलग इलाकों में पहुंचता था। कुछ सेकंड में ही बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर लेता था। उसने एक महीने में 30 से 40 बाइकों की चोरी करने का दावा किया है। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए हापुड़ पुलिस से समन्वय किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि हापुड़ में भी इसी गैंग के कुछ सदस्य पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। वहां से बरामद बाइकों की जांच में यह गैंग नोएडा से जुड़ा पाया गया है।
नोएडा पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण इस शातिर गैंग का भंडाफोड़ संभव हो पाया है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह पिछले एक दशक से अधिक समय से सक्रिय था और पूरे दिल्ली-एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।