Delhi Election: दागी और करोड़पति उम्मीदवारों की बहार!, ADR रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में दागी और करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार देखने को मिल रही है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने 699 उम्मीदवारों के नामांकन शपथ पत्रों का विश्लेषण करते हुए इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि तीनों प्रमुख दल – आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस ने दागी नेताओं को टिकट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

आप ने अपने 70 उम्मीदवारों में से 44 (62.85%) को टिकट दिया है, जिनमें से 29 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 29 (41.42%) दागी उम्मीदवारों में से 13 पर और भाजपा के 20 (28%) में से 9 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर, चुनाव मैदान में 132 दागी उम्मीदवार हैं, जिनमें से 81 पर गंभीर अपराधों के आरोप लगे हैं।

इस बार चुनाव में आर्थिक रूप से मजबूत उम्मीदवारों की भी कोई कमी नहीं है। दिल्ली चुनाव में पांच अरबपति अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से भाजपा के करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनकी संपत्ति 259 करोड़ रुपये है। भाजपा के तीन, और आप व कांग्रेस के एक-एक प्रत्याशी अरबपति हैं। इसके अलावा, 23 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर भी विविधता देखने को मिली है। 699 उम्मीदवारों में से 322 ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्रीधारी हैं। 324 उम्मीदवार पांचवीं से 12वीं तक पढ़े हुए हैं। इसके अलावा, 6 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं, जबकि 29 पूरी तरह से अनपढ़ हैं।

पार्टियों का वर्गीकरण और निर्दलीय उम्मीदवारों की भागीदारी

इस चुनाव में 278 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से, 29 राज्य दलों से, और 254 रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दलों से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, 138 उम्मीदवार निर्दलीय रूप से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

एडीआर की इस रिपोर्ट ने दिल्ली चुनाव में उम्मीदवारों की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का स्पष्ट चित्रण किया है। इस बार के चुनाव में जहां दागी उम्मीदवारों की संख्या चौंकाती है, वहीं करोड़पति और अरबपति प्रत्याशियों की मौजूदगी दिल्ली के राजनीतिक माहौल को एक नई दिशा देती नजर आ रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।