गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में चार एडीसीपी अधिकारियों का स्थानांतरण
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (26 जनवरी, 2025): गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट (Gautam Budh Nagar Police Commissionerate) ने चार एडीसीपी अधिकारियों (ADCP Officers) के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों (Transfers) के तहत अशोक कुमार, जो एडीसीपी ग्रेटर नोएडा (ADCP Greater Noida) के पद पर कार्यरत थे, अब पुलिस उपायुक्त प्रभारी एंटी नारकोटिक्स (DCP In-Charge Anti-Narcotics) और स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त (Staff Officer to Police Commissioner) का कार्यभार संभालेंगे।
मनीष कुमार मिश्र, जो एडीसीपी नोएडा (ADCP Noida) के रूप में कार्यरत थे, को जेवर इंटरनेशनल ऑफिसर (Jewar International Officer), जेवर ग्रेटर नोएडा (Jewar, Greater Noida) नियुक्त किया गया है। सुमित शुक्ला, जो पहले एडीसीपी और स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त (ADCP and Staff Officer to Police Commissioner) के पद पर थे, अब एडीसीपी नोएडा (ADCP Noida) का कार्यभार देखेंगे।
सुधीर कुमार, जो एडीसीपी यातायात (ADCP Traffic) के पद पर तैनात थे, उन्हें एडीसीपी ग्रेटर नोएडा (ADCP Greater Noida) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
इन स्थानांतरण आदेशों (Transfer Orders) को पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लागू किया गया है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नए कार्यस्थलों (New Postings) पर शीघ्र योगदान दें।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।