अरविंद केजरीवाल ने जो वादे किए हैं उसकी गारंटी मैं देता हूं: रमेश पहलवान, AAP प्रत्याशी, कस्तूरबा नगर

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (26 जनवरी 2025): दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गहमागहमी और प्रचार अभियान अपने चरम पर है। अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता एवं प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ मैदान में प्रचार करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में रविवार को आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल कस्तूरबा नगर से आप प्रत्याशी रमेश पहलवान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का विशाल जनसैलाब दिखा और सभी कार्यकता जोश एवं उत्साह से ओतप्रोत नजर आए।

इस खास मौके पर कस्तूरबा नगर से AAP प्रत्याशी रमेश पहलवान ने टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत की और कई वादे और दावे किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनता से एक मौका मांगा।

टेन न्यूज से विशेष बातचीत में रमेश पहलवान ने अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए वादों पर कहा कि, वादे तो केवल एक ही आदमी पूरा करता है और उसका नाम है केजरीवाल। अब हम किस बात की गारंटी दें, हमने पानी की गारंटी दी, बिजली की गारंटी दी, फ्री शिक्षा की गारंटी दी, महिलाओं के लिए फ्री बस की गारंटी दी, बुजुर्गों के लिए फ्री इलाज की गारंटी दी और आज जो वादा केजरीवाल जी कर गए हैं उसकी गारंटी मैं देता हूं l

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए AAP नेता पहलवान ने कहा कि उनका तापमान पूरे देश में अंटार्कटिका की तरह माइनस में है, वहीं बीजेपी की बात रही तो उनका जमानत यहीं पर जब्त हुआ है। ग्यारह साल से किसी ने उन्हें क्षेत्र में नहीं देखा। अपने घर में ही दो- दो निगम पार्षद होने पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने हमारे ऊपर इतना भरोसा जताया है, यह उसी का फल है कि आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल जी ने हमें यहां से टिकट दिया है l

उन्होंने आगे कहा कि मैं नेता पैर पकड़कर और हाथ जोड़कर बना हूं l मेरा एक ही नारा है “काम किया है काम करेंगे, जन-जन का सम्मान करेंगे।”

रमेश पहलवान ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मैं यही वादा करना चाहता हूं कि जब तक मेरे शरीर के अंदर जान रहेगी तब तक मैं यहां की जनता की सेवा करता रहूंगा। जिस तरह से कोटा वार्ड के लिए मेरी धर्मपत्नी कुसुम लता काम कर रही है इस तरह मैं अपने क्षेत्र में काम करूंगा। हमारे दफ्तर में 7:00 से लेकर 11:00 तक ना कभी ताला लगा और ना ही कभी हमारे जुबान पर ताला लगा, हम जनता के लिए अधिकारियों से हमेशा वार्तालाप करते रहे, हम अंदर छुपकर नहीं बैठे हैं।

पहलवान ने कहा कि हम अपने संस्कारों से हाथ जोड़कर और पैर पकड़कर नेता बने हैं। इसलिए राज्य की जनता उस नेता को चुनना चाहेगी जो उसके लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे बस, शिक्षा और स्वास्थ्य उपलब्ध करवाया है l

जनता को संदेश देते हुए रमेश पहलवान ने कहा कि जनता अपने उसी नेता को चुने जो उनके लिए काम करता है l अरविंद केजरीवाल जी ने जनता के लिए दिन रात एक करके काम किया उनके लिए संजीवनी और महिला सम्मान जैसी योजना लाया। अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता रमेश पहलवान के दावों और वादों पर कितना भरोसा करती है।

बता दें कि दिल्ली में आगामी 5 फरवरी को मतदान होना है और 08 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।

कस्तूरबा नगर विधान सभा में Arvind Kejriwal की चुनावी जनसभा | रमेश पहलवान | Photo Highlights


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।