कालकाजी में सीएम आतिशी की नुक्कड़ सभा: सीएम आतिशी ने किसे कहा – वोट देने के लायक नहीं!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी में सियासी तापमान चरम पर है, सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और जनता को अपनी ओर खींचने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने गोविंदपुरी में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर तीखे हमले किए और AAP की उपलब्धियों को गिनाया।

आतिशी ने अपने भाषण में कहा, “इनके 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन क्या किसी एक राज्य में भी 24 घंटे बिजली मिलती है? उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में किसी गांव में 24 घंटे बिजली होती है क्या? केजरीवाल को गाली देना आसान है, लेकिन उनके जैसा काम करना मुश्किल है। देशभर में इतनी सस्ती बिजली कहीं नहीं मिलती। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 24 घंटे सस्ती बिजली सुनिश्चित की है।”

‘झाड़ू का बटन दबाने की अपील’

आतिशी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “जो अच्छे सरकारी स्कूल चाहते है, वह झाड़ू पर बटन दबाएगा, और जो टप्पल वाले स्कूल चाहते है, वह कमल के बटन पर। बच्चों को भी पता है कि अगर कोई फ्री चीज देता है, तो वह सिर्फ केजरीवाल हैं।”

उन्होंने रमेश बिधूड़ी पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा ने जिस प्रत्याशी को कालकाजी से टिकट दिया है, वह आदमी वोट देने लायक नहीं है। जब भी वह मुंह खोलता है, तो सिर्फ गालियां ही निकलती हैं। उसने संसद में भी गंदी-गंदी गालियां दीं। उसकी पार्टी ने भी उसे लोकसभा का टिकट नहीं दिया था, लेकिन अब वह कालकाजी का टिकट लेकर आ गए हैं।”

आतिशी ने अपने और अपने परिवार के खिलाफ बिधूड़ी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, पहले दिन उन्होंने प्रियंका गांधी जी के खिलाफ गंदी बातें की। उसके बाद 24 घंटे के भीतर मेरे और मेरे बुजुर्ग पिता के बारे में घटिया बातें की। नामांकन के दिन भी उन्होंने मेरा अपमान किया। अगर वह इंसान मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कर सकता है, तो एक आम महिला के साथ कैसा व्यवहार करेगा? आप लोग सोचें कि क्या आप गाली-गलौज और गुंडागर्दी करने वाले को वोट देना चाहेंगे?

उन्होंने कालकाजी क्षेत्र में बढ़ती ड्रग्स की समस्या को लेकर भी भाजपा और रमेश बिधूड़ी पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, इस इलाके में ड्रग्स की समस्या इतनी बड़ी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। रमेश बिधूड़ी 10 साल तक सांसद रहे, लेकिन उन्होंने ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। आज वह किस मुंह से वोट मांगने आ रहे हैं?

दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है, जहां आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में हैं। भाजपा जहां प्रधानमंत्री मोदी और हिंदुत्व के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं AAP अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को भुनाने में जुटी है। कांग्रेस भी इस बार खुद को मजबूत विकल्प के तौर पर पेश कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि जनता का विश्वास किस पार्टी पर टिकता है।

बता दें कि दिल्ली में 05 फरवरी को मतदान होना है और 08 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।