नई दिल्ली (24 जनवरी 2025): दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर चुनावी घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को चेताया कि अगर वोट बंटा तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आ जाएगी। उन्होंने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसा नारा हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में बीजेपी को फायदा पहुंचा चुका है। इसी रणनीति को दिल्ली में अपनाने की कोशिश की जा रही है, जिसे रोकने के लिए जनता को एकजुट होकर ‘आप’ के पक्ष में मतदान करना होगा।
अमानतुल्लाह खान ने अपनी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनका लाभ सीधे दिल्ली वासियों को मिला है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए जनता से अपील की कि वह बिना बंटे ‘आप’ को समर्थन दें।
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान ओखला सीट से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं और अब उनकी नजर हैट्रिक पर है। हालांकि इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर- रहमान को मैदान में उतारकर मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है। इसके अलावा, कांग्रेस ने अरीबा खान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी ने मनीष चौधरी पर दांव लगाया है।
अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर बुलडोजर राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि अगर मतदाता बंटे, तो ओखला विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ‘आप’ को वोट देकर विकास कार्यों को जारी रखें और भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को रोकें।
गौरतलब है कि कभी ओखला कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था, लेकिन पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के बहुकोणीय मुकाबले में मतदाता किसे चुनते हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।