Noida Engineer Death: बिल्डर का 2022 का चेतावनी भरा पत्र क्यों हो रहा वायरल?
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (21/01/2026): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 क्षेत्र में निर्माणाधीन परिसर के बेसमेंट में जलभराव से सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले ने एक बार फिर सिस्टम की पुरानी लापरवाहियों को उजागर कर दिया है। हादसे के बाद अब संबंधित बिल्डर कंपनी अर्थम (Wiztown Planners Pvt. Ltd.) का करीब साढ़े चार साल पुराना एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जलभराव और संभावित हादसे को लेकर पहले ही चेतावनी दी गई थी। हालांकि, टेन न्यूज नेटवर्क इस वायरल पत्र की स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता।
बताया जा रहा है कि यह पत्र 14 मार्च 2022 को नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ को संबोधित किया गया था। पत्र में बिल्डर ने स्पष्ट रूप से शिकायत दर्ज कराई थी कि प्लॉट संख्या AC/02, A-3 के आसपास कई स्थानों पर नोएडा प्राधिकरण की सीवर लाइन और मुख्य ड्रेन क्षतिग्रस्त हैं। इसके चलते निर्माणाधीन प्लॉट के बेसमेंट में लगातार पानी और सीवर की गाद भर रही है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया था कि स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि पूरा बेसमेंट गंदे पानी से भर गया है और यदि ड्रेन लाइन की तत्काल मरम्मत नहीं की गई, तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। एहतियात के तौर पर प्लॉट के आसपास कई जगह बेरिकेडिंग की गई, लेकिन समय के साथ वह भी टूट गई, जिससे खतरा और बढ़ गया।
बिल्डर की ओर से पत्र में प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी, ताकि इस संभावित दुर्घटनास्थल को सुरक्षित किया जा सके। यह पत्र न सिर्फ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, बल्कि प्लानिंग विभाग के जनरल मैनेजर, वर्क सर्किल के जनरल मैनेजर, पुलिस कमिश्नरेट सेक्टर-108 और थाना नॉलेज पार्क के एसएचओ को भी भेजे जाने का दावा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जिस प्लॉट में यह हादसा हुआ, उसी मामले में अब थाना नॉलेज पार्क में बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि 2022 में ही इस खतरे की जानकारी प्रशासन को दे दी गई थी, तो समय रहते ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। युवराज मेहता की मौत के बाद यह पत्र सामने आना प्रशासनिक लापरवाही, निगरानी तंत्र की कमजोरी और जिम्मेदारियों के आपसी टकराव पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि जांच में यह पत्र कितना अहम सबूत बनता है और इस हादसे के लिए आखिर जिम्मेदारी किस पर तय होती है।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।