Noida Authority CEO के पद से Dr M Lokesh को हटाया

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (19 जनवरी, 2026): नोएडा के सेक्टर-150 स्थित निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नोएडा मेट्रो के प्रबंध निदेशक लोकेश एम (Lokesh M, IAS) को उनके पद से हटा दिया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। मंडलायुक्त मेरठ के नेतृत्व में गठित SIT में एडीजी जोन मेरठ और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता भी शामिल हैं। SIT को पांच दिनों के भीतर जांच पूरी कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर बेसमेंट में भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई थी और निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का समुचित पालन नहीं किया गया। इसी प्रशासनिक लापरवाही को गंभीर मानते हुए शासन स्तर पर यह कड़ा कदम उठाया गया है।

इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकरण पर टिप्पणी की, जिसके बाद मामला और सुर्खियों में आया। इसके पश्चात शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को हटाने का निर्णय लिया।

फिलहाल, पूरा मामला SIT की जांच के अधीन है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह मामला नोएडा जैसे बड़े औद्योगिक शहर में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर एक अहम संकेत माना जा रहा है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।