सदरपुर गांव की बदलेगी तस्वीर: Noida Authority के CEO के निरीक्षण के बाद एक्शन

NOIDA News (15 जनवरी, 2026): नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम (Dr. Lokesh M., IAS) द्वारा ग्राम सदरपुर का स्थलीय निरीक्षण किए जाने के बाद गांव की तस्वीर बदलने की दिशा में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा (Road Safety), अवैध निर्माण (Illegal Construction), साफ-सफाई (Cleanliness), पेयजल आपूर्ति (Drinking Water) और प्रकाश व्यवस्था (Street Light) से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं, जिनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में एलिवेटेड रोड से उतरते समय तेज गति से आने वाले वाहनों से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए स्पीड ब्रेकर निर्माण के आदेश दिए गए। वहीं सेक्टर-42 क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों पर सख्ती दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर भुगतान रोकने के निर्देश दिए गए। ग्रामवासियों की मांग पर मुख्य मार्ग पर यातायात दबाव (Traffic Flow) कम करने के लिए कट एवं टर्न बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया।

जल विभाग को मैनहोल क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न समस्याओं को प्राथमिकता पर ठीक करने, पाइपलाइन कार्य पूर्ण कर सड़क मरम्मत कराने तथा इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (IPS) को पूर्ण क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए गए, ताकि सीवर ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल सके। स्वास्थ्य विभाग को नियमित सफाई सुनिश्चित करने, एफसीटीएस सेंटर (FCTS Centre) से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण करने और गांव में स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए।

इसके साथ ही गांव में हाईमास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, स्कूल भवन के पुनर्निर्माण, सामुदायिक केंद्र के अनुरक्षण, खेल एवं ओपन जिम की स्थापना तथा तालाब के सौंदर्यीकरण जैसे विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने स्पष्ट किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय (Coordination) के साथ कार्य करें और ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।