Noida Metro विस्तार को मिली रफ्तार: बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक नई लाइन पर केंद्र के सामने जल्द प्रेजेंटेशन
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (03/01/2026): नोएडा में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम आगे बढ़ गया है। बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर को लेकर पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) में प्रजेंटेशन के बाद अब यह प्रस्ताव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) को भेज दिया गया है। मंत्रालय में विस्तृत प्रस्तुति के बाद जैसे ही अंतिम स्वीकृति मिलेगी, निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, मंजूरी मिलते ही सबसे पहले मिट्टी की जांच (Soil Testing) और डिटेल्ड ड्रॉइंग डिजाइन (DDD) का काम शुरू होगा। इस तकनीकी कार्य के लिए एजेंसी का चयन पहले ही किया जा चुका है, जिससे परियोजना को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।
यह प्रस्तावित मेट्रो लाइन कुल 11.56 किलोमीटर लंबी होगी, जो नोएडा के कई प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक और दफ्तरों वाले क्षेत्रों को सीधे जोड़ेगी। इस रूट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) करीब पांच वर्ष पहले तैयार की गई थी। अनुमान है कि इस लिंक लाइन से रोजाना लगभग एक से सवा लाख यात्री सफर करेंगे, जिससे सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम होगा।
परियोजना पर कुल करीब 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कॉरिडोर नोएडा को पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी देगा और आईटी व कॉर्पोरेट हब तक पहुंच को आसान बनाएगा।
पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक के दौरान इस मेट्रो लाइन की आर्थिक व्यवहारिकता (वायबिलिटी), संभावित यात्रियों की संख्या और पहले से संचालित लाइन के घाटे जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए गए थे। इन सभी बिंदुओं पर एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक ने विस्तृत आंकड़ों और भविष्य के अनुमानों के साथ जवाब दिए। बोर्ड को दिए गए स्पष्टीकरण के बाद परियोजना को लेकर सकारात्मक रुख सामने आया, जिसके चलते अब प्रस्ताव को आगे मंत्रालय स्तर पर भेजा गया है।
इस नए कॉरिडोर पर कुल आठ स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें बॉटेनिकल गार्डन से शुरुआत होकर नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज शामिल हैं। इस लाइन का अंतिम स्टेशन सेक्टर-142 होगा, जो तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।
वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन के विस्तार को लेकर भी अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो रूट को पहले ही मंजूरी दे दी है। यह एक्वा लाइन का सबसे छोटा विस्तार होगा, जिसकी लंबाई लगभग 2.6 किलोमीटर होगी। इस रूट पर जुनपत और बोड़ाकी—कुल दो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें बोड़ाकी को एक बड़े इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस एलिवेटेड ट्रैक के निर्माण पर करीब 416 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों का मानना है कि बोड़ाकी स्टेशन भविष्य में रेलवे और अन्य परिवहन सुविधाओं के साथ एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब के रूप में उभरेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित ये मेट्रो विस्तार न केवल सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करेंगे, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास, रियल एस्टेट और रोजगार के अवसरों को भी नई गति देंगे। अब सभी की निगाहें आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की अंतिम मंजूरी पर टिकी हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।