नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन चुनाव: विपिन मल्हन- वी के सेठ पैनल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida News (02 January 2026): नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association) के चुनाव प्रक्रिया के तहत दिनांक 02 जनवरी 2026 को विपिन कुमार मल्हन एवं वी.के. सेठ पैनल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विपिन कुमार मल्हन और वी.के. सेठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर पैनल के सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति रही, जिससे पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि संगठन हमेशा से उद्योगों और उद्यमियों के हित में कार्य करता आया है। जब कोई संगठन मजबूत होता है, तो उसकी आवाज को सरकार भी गंभीरता से सुनती है। उन्होंने बताया कि नोएडा की स्थापना के कुछ ही वर्षों बाद, वर्ष 1978 में इस संगठन की स्थापना हुई थी और तब से यह निरंतर उद्यमियों के विश्वास पर खरा उतरता आ रहा है।
विपिन मल्हन ने कहा कि इस बार पैनल में युवा उद्यमियों को विशेष रूप से स्थान दिया गया है, ताकि स्टार्टअप और एमएसएमई से जुड़े युवा आगे आकर तेजी से बढ़ते औद्योगिकीकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें। इसके साथ ही दो महिला उद्यमियों को पदाधिकारी के रूप में शामिल किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने जानकारी दी कि चुनी गई टीम का कार्यकाल दो वर्षों का होता है। उनकी टीम एक बार फिर पूरे उत्साह के साथ चुनावी मैदान में उतरी है और वे आशा करते हैं कि अन्य टीमें भी चुनाव में भाग लें, क्योंकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया संगठन को और अधिक मजबूत बनाती है।
इस अवसर पर राकेश कोहली, हरीश जोनजा, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, मो. इरशाद, मयंक गुप्ता, झुमा विश्वास नाग, छाया सिन्हा, राहुल नैय्यर, रजत खुराना, एम.पी. सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात मेहता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।