नोएडा के हाई-प्रोफाइल सेक्टरों की सूरत बदलेगी, एक्शन मोड में Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (30 दिसंबर, 2025): नोएडा के सेक्टर-94, 124 से 127 और सेक्टर-135 जल्द ही एक नए रूप में नजर आ सकते हैं। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए साफ संकेत दे दिया है कि अब आधे-अधूरे काम और अव्यवस्थाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। सड़कों की हालत, फुटपाथों की ऊंचाई, ट्रैफिक का दबाव और प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं पर मौके पर ही कड़े निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर टूटी-फूटी सड़कें और क्षतिग्रस्त फुटपाथ पाए गए, जिस पर सीईओ ने तुरंत रिसर्फेसिंग (Resurfacing) और फुटपाथों को मानक के अनुसार ठीक कराने के निर्देश दिए। सेक्टर-124 से 127 के मार्गों के लिए नया मॉडिफिकेशन प्लान (Modification Plan) तैयार किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक और पैदल यात्रियों दोनों को राहत मिल सके।

मुख्य मार्गों पर पेड़ों की ट्रिमिंग (Trimming), सड़कों की नियमित वॉशिंग (Washing) और लो-हाइट स्ट्रीट लाइट्स (Low Height Street Lights) लगाने की योजना से न सिर्फ सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि रात में सुरक्षा भी मजबूत होगी। निरीक्षण में रेत से भरे ओवरलोड ट्रक (Overload Truck) चलते पाए जाने पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिससे सड़क सुरक्षा और प्रदूषण दोनों पर नियंत्रण हो सके।

ग्रैप (GRAP) के तहत प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आईटी कंपनियों पर भी नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में संचालित आईटी कंपनियों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के निर्देशों के पालन की जांच के लिए साइट विजिट (Site Visit) कर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही दिन में तीन बार सड़कों और फुटपाथों की सफाई और वॉशिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रैफिक जाम से जूझ रहे मुख्य मार्गों पर अनियंत्रित ट्रैफिक पार्किंग (Traffic Parking) को देखते हुए पजल पार्किंग (Puzzle Parking) विकसित की जाएगी, वहीं एमपी-3 मार्ग और हरौला उद्योग मार्ग के लिए इम्प्रूवमेंट प्लान (Improvement Plan) तैयार कर यातायात को और सुगम बनाया जाएगा। गोशालाओं में ठंड से बचाव, हरा चारा और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देशों के साथ यह निरीक्षण आम नागरिकों के लिए राहत और बेहतर सुविधाओं की उम्मीद लेकर आया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।