नोएडा इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों की समस्याओं के समाधान पर जोर | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (05 दिसम्बर 2025): नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida Authority) ने नोएडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर उद्योगों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थायी समाधान (Industrial Grievances Resolution) पर विस्तृत चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने की, जिसमें एएनसी, लघु उद्योग भारती, नोएडा हैंडएक्सपोर्ट एसोसिएशन, वेफर्स एसोसिएशन इत्यादि समेत कई औद्योगिक निकायों (Industrial Bodies) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में उद्योगपतियों ने ग्राउंड कवरेज बढ़ाने, ट्रांसफर व यूनिफिकेशन नीति (Unification Policy) में सुधार, नोटिस इश्यु होने से संबंधित समस्याएँ, दाता/दादी के नाम पर निर्मित गलियों की दिक्कतों, पार्किंग, सफाई व्यवस्था, पशु समस्या और सड़क मरम्मत की मांगों को विस्तार से रखा। साथ ही ट्रैफिक सिग्नल, अवैध पार्किंग और अवैध कब्जों को हटाने जैसे मुद्दों पर भी समाधान की आवश्यकता जताई गई।

लघु उद्योग भारती ने इंडस्ट्री क्षेत्र 2–5 और 2–3 में ट्रांसफर नीति से उत्पन्न अव्यवस्थाओं, निर्माण मानकों और राहत उपायों पर तुरंत निर्णय लेने की अपील की। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने साफ कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाएगा और सभी विभागों को समयबद्ध कार्रवाई (Time-bound Action) के निर्देश दिए गए।

उद्योग संगठन प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि दाता के नाम पर दर्शाई गई गलियों को तर्कसंगत नंबरिंग से दर्शाया जाए ताकि लॉजिस्टिक्स, नेविगेशन और व्यवसायिक गतिविधियों में सुविधा मिल सके। इसके अलावा सड़क मरम्मत, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, सफाई और श्रमिकों की सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की मांग उठाई गई।

बैठक के अंत में औद्योगिक संगठनों ने प्राधिकरण के सक्रिय रवैये की सराहना की। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की बैठकें आयोजित कर उद्योग जगत के साथ सहयोगी संवाद (Collaborative Dialogue) जारी रखा जाएगा, जिससे क्षेत्र को बेहतर सुविधाएँ और सुचारू औद्योगिक माहौल मिल सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।