बीटा-1 सेक्टर के पार्कों में नई चमक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लगाए 30 नए बेंच, RWA और निवासियों ने जताया आभार

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (05/12/2025): ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सेक्टर बीटा-1 के पार्कों की सुविधाओं में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाते हुए आज उद्यान विभाग और ठेकेदार के सहयोग से 30 नई बेंचें स्थापित कर दीं। सेक्टर में आवश्यकता अनुसार आने वाले दिनों में और भी बेंचें लगाई जाएंगी।

स्थानीय निवासियों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इसे लंबे समय से उठाई जा रही मांग की बड़ी उपलब्धि बताया है। कई महीनों से सेक्टर बीटा-1 RWA द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों को पार्कों में टूटी बेंचों की स्थिति से अवगत कराया जा रहा था।

सेक्टरवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार, एसीईओ लक्ष्मी वी.एस., उद्यान विभाग के डीजीएम एस.के. जैन और स्वास्थ्य विभाग के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। निवासियों का कहना है कि डीजीएम एस.के. जैन लगातार सेक्टर की जरूरतों पर ध्यान देकर समय पर कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं, जबकि गौरव बघेल हमेशा की तरह इस कार्य में भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से पार्कों में नई बेंच लगाने की मांग की जा रही थी, जिसके लिए कई बार प्राधिकरण को पत्र व सूचनाएं भेजी गई थीं। अंततः आज इस प्रयास को सफलता मिली है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संगीता शर्मा और महासचिव हरेन्द्र भाटी ने कहा कि, सेक्टर बीटा-1 को साफ, सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए RWA लगातार काम कर रही है। पार्कों में बेंचों की कमी दूर कर दी गई है और आगे भी आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त बेंचें लगाई जाएंगी।

नई बेंचें लगने के दौरान सेक्टर के कई निवासी और आरडब्ल्यूए सदस्य मौजूद रहे। इनमें डॉ. शीतला, प्रसाद, अध्यक्ष संगीता शर्मा, महासचिव हरेन्द्र भाटी, विनोद कसाना, कोषाध्यक्ष एडवोकेट विपिन भाटी, सचिव ओमप्रकाश शर्मा, रेशपाल भाटी, सुरेंद्र सैनी, सुनील भाटी, बी.बी. शर्मा, चमन नागर, हर्ष नागर, ओमदत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, मागेराम शर्मा, अजय त्यागी, पंडित अशोक, विधा देवी, रमेश लाल और संजय राठी समेत कई निवासी शामिल रहे।सेक्टरवासियों का कहना है कि नई बेंचों के लगने से पार्कों का सौंदर्य और उपयोगिता दोनों बढ़ेगी तथा सुबह-शाम पार्क में आने वाले बुजुर्गों, बच्चों और परिवारों को बड़ी सुविधा मिलेगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।