नोएडा में मेदांता अस्पताल का उद्घाटन, अस्पताल के चिकित्सकों ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (27/11/2025): नोएडा के सेक्टर-50 में तैयार 550 बेड क्षमता वाला अत्याधुनिक मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल गुरुवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिबन काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. नायडू, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और मेदांता समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लगभग 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, साथ ही कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित मेदांता नोएडा

मेदांता समूह ने उत्तर और पूर्वी भारत में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए नोएडा में आधुनिक तकनीक से लैस 550-बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किया है। अस्पताल में 25 से अधिक सुपर स्पेशियलिटीज़, 130 से ज्यादा ICU बेड, 16 हाई-टेक ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सिस्टम और 200 से ज्यादा अनुभवी डॉक्टरों की फुल-टाइम टीम उपलब्ध है।

संस्थान आने वाले समय में 5,000 से 7,000 युवाओं को रोजगार देगा। सेक्टर-50 स्थित यह अस्पताल सीधे मेट्रो से जुड़ा होने के कारण दिल्ली-NCR, पश्चिमी यूपी और दूरस्थ जिलों के मरीजों के लिए भी आसानी से सुलभ होगा।

Dr. Naresh Trehan ने बताया—मेदांता नोएडा को सबसे कॉम्प्लिकेटेड और क्रिटिकल इलाज के लिए तैयार किया गया

उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बातचीत में मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन और एमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि यह दिन उनके लिए बेहद उत्साह का है। उन्होंने कहा, मेदांता को यहां ऐसे हॉस्पिटल के रूप में लाया गया है जहां सबसे क्रिटिकल और कॉम्प्लिकेटेड बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस स्तर की सुविधाएं अभी कहीं उपलब्ध नहीं थीं।

उन्होंने बताया कि अस्पताल की फिजिकल फैसिलिटी को मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर तैयार किया गया है। हमारी कोशिश है कि मरीज को अधिकतम सेफ्टी मिले और संक्रमण का खतरा सबसे कम रहे। सभी डॉक्टर वर्ल्ड-लेवल के हैं और उन्हें वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है ताकि वे मिलकर दुनिया का सबसे बेहतर उपचार दे सकें।

डॉ.नरेश त्रेहान ने मेदांता की कार्यशैली पर जोर देते हुए कहा, विद कंपैशन हमारा मंत्र है। जब हम किसी मरीज को अपने माता-पिता या रिश्तेदार की तरह ट्रीट करते हैं तभी असली इलाज होता है। मेदांता में कोई भेदभाव नहीं होता। यहां हर मरीज परिवार जैसा है। उन्होंने कहा कि मेदांता में डॉक्टरों की फुल-टाइम टीम एक साथ मिलकर काम करती है, जिससे मल्टी-स्पेशियलिटी कंडीशन वाले मरीजों को तेजी से और सटीक उपचार मिलता है।

हर जीवन अनमोल, हम बचाने की पूरी कोशिश करते हैं: Dr. Manoj K. Singhal (HOD, Nephrology & Kidney Transplant)

मेदांता के नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के प्रमुख डॉ. मनोज के सिंगला ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, मेदांता नोएडा हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है। अब वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर सुविधाएं नोएडा के लोगों को उनके शहर में ही मिलेंगी। यहां नवीनतम मेडिकल मशीनरी, चयनित विशेषज्ञ डॉक्टर और सर्वोत्तम संस्थागत इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी बड़े अंगों के लिए अलग-अलग ICU की व्यवस्था की गई है। हमारे पास गैस्ट्रो ICU, किडनी ICU, न्यूरो ICU, कार्डियक ICU—हर जरूरत के अनुसार स्पेशलाइज्ड आईसीयू मौजूद हैं। यह दुनिया की शीर्ष स्वास्थ्य सेवाओं में गिना जाएगा। हम हर जीवन को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं।

तीन सेकंड में हार्ट स्कैन, 3-टेस्ला MRI: Dr. Samarjit Singh, Head Diagnostic Radiology

डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. समरजीत सिंह ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, मेदांता की उन्नत तकनीक के बारे में बताया, नोएडा के लोगों को मेदांता जैसी संस्था का आना बड़ी उपलब्धि है। हमारे पास 3-टेस्ला MRI मशीनें हैं, जिनमें मरीज को क्लॉस्ट्रोफोबिया जैसा अनुभव नहीं होता। अंदर टीवी, हेडफोन और आरामदायक सेटअप उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास अत्याधुनिक डुअल-सोर्स CT स्कैन मशीन है। डुअल-सोर्स तकनीक से हम किसी मरीज का हृदय मात्र तीन सेकंड में स्कैन कर सकते हैं, जो आज की दुनिया में अत्याधुनिक उपलब्धि है।

मेदांता नोएडा मरीजों के लिए वरदान साबित होगा: Dr. G.C Vaishnav, Director, Internal Medicine Home

इंटरनल मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ. जी.सी. वैष्णव ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि, मेदांता अस्पताल अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर, डॉक्टरों की गुणवत्ता, मरीज-हितैषी वातावरण और तकनीक के कारण अन्य अस्पतालों से अलग है। हर विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मजबूत टीम मौजूद है। यह अस्पताल नोएडा के लिए वरदान साबित होगा।उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, रेडियेशन ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, प्लास्टिक सर्जरी सहित सभी प्रमुख विभाग विश्वस्तरीय स्तर पर उपलब्ध हैं।

दिल और दिमाग से जुड़े लक्षण कभी नज़रअंदाज़ न करें: Dr. Yashpal Singh Bundela, Director, Neurosurgery

न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. यशपाल बुंदेला ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कहा कि, मेदांता नोएडा में ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन ट्रीटमेंट और स्ट्रोक जैसी समस्याओं का नवीनतम तकनीक से इलाज उपलब्ध है। सबसे जरूरी बात यह है कि मरीज दिल या दिमाग से जुड़े किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें। समय पर इलाज मिलने पर परिणाम बेहद सकारात्मक होते हैं। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचना मरीज के जीवन को बचाने की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है।

Medanta Hospital, Noida: NCR को मिला एक बड़ा स्वास्थ्य केंद्र

अत्याधुनिक तकनीक, विश्वस्तरीय डॉक्टर और मरीज-हितैषी माहौल के साथ मेदांता नोएडा का शुभारंभ स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़े बदलाव की शुरुआत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह अस्पताल आने वाले वर्षों में न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।