NOIDA News (20/11/2025): सेक्टर-62 स्थित राज होम्स पीजी में रहने वाली एक युवती के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पीजी संचालिका रितु एक युवती का हाथ मरोड़कर थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है, जब पीड़िता सुरक्षा राशि (Security Money) वापस लेने के लिए रिसेप्शन पर गई थी।
एक मिनट 13 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिसेप्शन काउंटर के पास रितु, दिल्ली निवासी युवती अनामिका का हाथ जोर से पकड़कर मरोड़ रही है और थप्पड़ मारे जा रही है। इस दौरान पीजी के शीशे के बाहर खड़ा एक युवक अंदर का वीडियो बनाते हुए युवती को बाहर आने के लिए आवाज लगा रहा है और मदद मांग रहा है।
वीडियो में दूसरे दरवाजे से पीजी संचालक विपिन कुमार बाहर आते दिखाई देते हैं। वे युवक को वीडियो बनाने से रोकते हुए धमकाते भी नजर आते हैं। साथ ही रितु को सतर्क करते हुए युवती को कमरे के भीतर ही रखने और शांत न होने पर फिर से पीटने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं।
वीडियो बनाने वाले युवक का कहना है कि पीजी में रहने वाली अन्य छात्राओं को भी लगातार परेशान किया जाता है। आरोप है कि विरोध करने पर खराब खाना दिया जाता है, डराया-धमकाया जाता है तथा सिक्योरिटी मांगने पर मारपीट तक की नौबत आ जाती है। दूसरी ओर, पीजी में पिछले एक महीने से अनामिका और संचालकों के बीच कमरे खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी तनातनी के बीच मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
थाना सेक्टर-58 प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता अनामिका की तहरीर के आधार पर आरोपी रितु के खिलाफ मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पीजी संचालिका से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।