नोएडा पुलिस ने चेन स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश किया, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (10/11/2025): थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सौरभ यादव, निवासी कानपुर और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला, निवासी आजगढ़ के रूप में हुई है। दोनों को अंतरिक्ष फॉरेस्ट कट, सेक्टर-77 नोएडा के पास से दबोचा गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ यादव पर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रौनी उर्फ श्रेयस के खिलाफ 6 मामले लंबित हैं। सौरभ यादव पर पहले भी दो बार गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों आरोपी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय थे और खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन लूट की वारदातें करते थे।

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी नोएडा की पॉश सोसाइटी और चौड़ी सड़कों पर गश्त लगाते थे। जैसे ही कोई महिला या व्यक्ति सोसाइटी से बाहर निकलता, ये पीछे से मोटरसाइकिल पर तेज रफ्तार में पहुंचकर चेन छीनकर फरार हो जाते थे। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में ये पहले ही तीन वारदातें कर चुके थे।पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनकी गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक, छीनी गई चेन के चार टुकड़े, पीली धातु का सिक्का, ₹5,000 नकद, एक तमंचा और एक चाकू बरामद किया। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी लूटी गई चेन और गहनों को राह चलते लोगों को औने-पौने दामों में बेच दिया करते थे।एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपी अपने खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों में जमानत और अन्य खर्चों के लिए यही लूटा हुआ पैसा इस्तेमाल करते थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए यह लोग वारदात के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करते थे, ताकि लोकेशन ट्रैक न हो सके।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों के साथ अन्य कोई साथी भी इस गिरोह में शामिल तो नहीं था। आसपास के इलाकों की हालिया चेन स्नेचिंग घटनाओं की भी जांच की जा रही है। नोएडा पुलिस ने कहा कि शहर में सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए चौकसी और बढ़ाई जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।