12 नवम्बर को ई-लॉटरी के माध्यम से होगा किसानों को कृषि यंत्रों का आवंटन
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Gautam Buddh Nagar News (10/11/2025): गौतमबुद्ध नगर के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। जिले में आगामी 12 नवम्बर को सूरजपुर कलेक्ट्रेट (Surajpur Collectorate) स्थित विकास भवन के सभागार में ई-लॉटरी (E-Lottery) प्रक्रिया के माध्यम से पात्र किसानों को कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) का आवंटन किया जाएगा। यह प्रक्रिया शासन के निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (Sub Mission on Agriculture Mechanization) एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (Promotion of Agricultural Mechanization for In-Situ Management of Crop Residue) योजनाओं के तहत आयोजित की जा रही है।
उप कृषि निदेशक (Deputy Agriculture Director) राजीव कुमार ने बताया कि यह ई-लॉटरी जिलाधिकारी (DM) मेधा रूपम (Medha Roopam) की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (District Level Executive Committee) के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों की बुकिंग (Booking) कराने वाले पात्र कृषकों का चयन पूर्णतः पारदर्शी (Transparent) और निष्पक्ष (Fair) तरीके से किया जाएगा ताकि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुँच सके।
उप कृषि निदेशक ने सभी कृषकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर विकास भवन, सभागार सूरजपुर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर ई-लॉटरी प्रक्रिया (E-Lottery Process) में भाग लें। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य कृषि यंत्र आवंटन (Machinery Allocation) में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, जिससे अधिक से अधिक पात्र किसान सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।