साइबर टीम की बड़ी कामयाबी: नोएडा पुलिस ने बचाए 7 ‘लाइव पीड़ित’, करोड़ों की ठगी होने से रोकी
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (06 नवम्बर, 2025): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम टीम ने निवेश ठगी के मामलों में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में फैले सात ‘लाइव पीड़ितों’ की पहचान कर उन्हें करोड़ों रुपये की ठगी से समय रहते बचा लिया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के अनुसार, साइबर कमांडो सचिन धामा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) और NPCI (National Payments Corporation of India) के सहयोग से प्राप्त साइबर एवं वित्तीय इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए ठगों के नेटवर्क की निगरानी शुरू की। टीम ने रिपोर्टेड साइबर अपराधों से जुड़े वित्तीय प्रवाह और लेनदेन के पैटर्न का गहन विश्लेषण किया, जिसके आधार पर उन नागरिकों की पहचान हुई जो ऑनलाइन निवेश योजनाओं में फँसकर लगातार ठगों को पैसे भेज रहे थे।
पुलिस जांच में तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान से जुड़े सात लोगों को “लाइव पीड़ित” के रूप में चिह्नित किया गया। ये सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर मार्केट और निवेश योजनाओं में ऊंचे मुनाफे का झांसा देने वाले ठगों के संपर्क में आ चुके थे। साइबर टीम ने स्वयं पहल करते हुए इन सभी नागरिकों से सीधे संपर्क किया, उन्हें ठगी की वास्तविकता से अवगत कराया और आगे किसी भी तरह के लेनदेन को रोकने के लिए चेताया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से करोड़ों रुपये की ठगी होने से पहले ही रोक दी गई।
इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि पुलिस ने पीड़ितों के शिकायत करने की प्रतीक्षा नहीं की, बल्कि proactively उनकी पहचान कर कार्रवाई की। इससे न केवल संभावित आर्थिक नुकसान रोका गया, बल्कि साइबर अपराधियों के नेटवर्क को भी कमजोर किया गया।
एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि यह पहल इस बात का उदाहरण है कि यदि साइबर और वित्तीय इंटेलिजेंस का समन्वित उपयोग किया जाए तो न केवल अपराधों की जांच संभव है, बल्कि उन्हें घटित होने से पहले रोका भी जा सकता है। फिलहाल, पुलिस टीम सभी पीड़ितों से औपचारिक शिकायतें दर्ज करवा रही है, संबंधित बैंक खातों को फ्रीज कराया जा रहा है और ठगी में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा पुलिस की यह सक्रिय और मानव-केंद्रित कार्यशैली देश में साइबर अपराध नियंत्रण के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल के रूप में उभर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।